नई दिल्ली:
केरल में बाढ़ से पीड़ितों की मदद के लिए टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा आगे आए हैं. विराट कोहली और अनुष्का कोहली ने बाढ़ पीड़ितों के लिए खाने-पीने का सामान और दवाइयां मुहैया कराई हैं. वहीं, क्रिकेट और बॉलीवुड जगत की खास हस्तियों में शामिल इस कपल ने पानी में फंसे इंसानों और जानवरों के लिए ट्रक भरकर खाद्य सामग्री और दवाइयों समेत जरूरी सामान भेजा है. जो कि केरल की एक स्थानीय एनजीओ की सहायता से जरूरतमंदों तक पहुंचाया जाएगा.
केरल में आई बाढ़ में अब तक करीब 400 लोगों की मौत हो चुकी है और लाखों लोग बेघर हो चुके हैं. ऐसे में इस परिस्थिति से परिचित कप्तान कोहली ने कहा, "सबसे पहले एक टीम के तौर पर हम इस जीत को केरल के बाढ़ पीड़ितों को समर्पित करना चाहते हैं. लोग काफी परेशानियों से जूझ रहे हैं और हम अपनी तरफ से यह उनके लिए कर ही सकते हैं."
विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में मिली जीत को भी केरल की भयावह बाढ़ से प्रभावित होने वाले लोगों को समर्पित किया है. बता दें कि भारत ने ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 203 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ अपना खाता खोलते हुए भारत ने स्कोर 1-2 कर लिया है
0 comments:
Post a Comment