आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों की शुरुआत कर दी है.

नई दिल्ली: 

Image result for manish sisodia,kejriwal

आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों की शुरुआत कर दी है. पार्टी संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र के लिए पार्टी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करते हुए दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों पर आप की जीत का दावा किया. केजरीवाल ने कहा, 'दिल्ली की सातों लोकसभा सीट 'आप' को जिताने की जिम्मेदारी मैं दिल्ली की जनता को दे रहा हूं. बदले में सुंदर, स्वस्थ और शिक्षित दिल्ली बनाने की जिम्मेदारी लेकर जा रहा हूं.' उन्होंने दिल्ली सरकार के अब तक के प्रमुख कामों का लेखा-जोखा जनता के समक्ष पेश करते हुए भाजपा सरकार और उनके सांसदों को भी ऐसा करने की चुनौती दी. इस दौरान पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र की आप प्रभारी आतिशी मरलीना, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आप की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे.




दिल्ली के मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal  ने सोमवार की शाम को दिल्ली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए लोकसभा चुनाव 2019 का चुनावी बिगुल बजा दिया. केजरीवाल ने जनसभा को संबोधित करते हुए बताया कि आखिर क्यों 2019 के लोकसभा के चुनाव में दिल्ली की जनता AAP को वोट ?



अरविन्द केजरीवाल  ने  लोगों से कहा 'मैं पूछना चाहता हूं आपसे की दिल्ली सरकार  ने बिजली के बिल आधे किए या नहीं किए? पानी मुफ्त किया या नहीं किया? आपके सरकारी स्कूल ठीक किए या न नहीं किए? प्राइवेट स्कूलों की फीस कम करवाई या नहीं करवाई? मोहल्ला क्लिनिक बनवाए या नहीं बनवाए? सारे अस्पतालों में दवाइयां मुफ्त कीं या नहीं कीं?.....साढ़े तीन साल में इतने काम तो बहुत हैं! तो दिल्ली सरकार ने इतने सारे काम किए लेकिन दिल्ली के इन सात सांसदों (बीजेपी के) कुछ नहीं किया चार सवा चार साल में.'







केजरीवाल ने उप राज्यपाल और बीजेपी पर दिल्ली सरकार के काम मे रोड़े अटकाने का आरोप लगाया और कहा 'अगर दिल्ली में सातों सांसद आम आदमी पार्टी के होते तो काम और तेज़ी से होता. केजरीवाल ने कहा 'बीजेपी वालों के कहने पर एलजी ने मोहल्ला की फाइल रोकी, सीसीटीवी की फाइल रोक ली, स्कूलों की फाइल रोक ली, अस्पतालों की फाइल रोक ली. लेकिन हम भी हार मानने वाले थोड़ी हैं, सारी फाइल क्लियर करवाकर ले आए, धरने करके ले आए. जब सीधी उंगली से घी न निकले तो उंगली टेढ़ी करनी पड़ती है. लेकिन आप सोचकर देखो अगर सातों सांसद आम आदमी पार्टी के होते तो जितने काम हमने किए हैं उससे 10 गुना ज्यादा स्पीड से काम होते.' केजरीवाल ने बीजेपी पर सीलिंग करवाने और मेट्रो का किराया जबरन बढ़ाने का आरोप भी लगाया.
पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की सलाहकार रही आतिशी मारलेना को प्रभारी घोषित किया है, लेकिन मनीष सिसोदिया ने औपचारिक रूप से ऐलान कर दिया कि आतिशी मारलेना ही प्रभारी हैं और यही असल में प्रत्याशी भी हैं. मनीष सिसोदिया ने कहा 'इस कार्यालय में पूर्वी दिल्ली की अगली सांसद बैठा करेंगी.'


CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment