जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों का आतंक

नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने एक पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना कुलगाम की है. कुलगाम के जजरीपोरा के ईदगाह के बाहर तैनात पुलिस कर्मी को आतंकवादियों ने गोली मारी. पुलिस कर्मी की मौके पर ही मौत हो गई.  बताया जा रहा है कि जिस पुलिस कर्मी की आतंकियों ने हत्या की वह एसपीओ थे और वह आतंकवादियों से मुकाबले के लिए पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान में भी शामिल थे. पुलिस ने कहा,"उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया". दूसरी तरफ, बकरीद के मौके पर  जम्मू-कश्मीर में जगह-जगह झड़प की भी खबर है. श्रीनगर में सुरक्षाकर्मियों और प्रदर्शनकारियों की झड़प हुई है. 

सलीम शाह राज्य पुलिस में कांस्टेबल था. वह कुछ समय पहले ही एसपीओ से बतौर कांस्टेबल नियमित हुए थे. अब्दुल गनी व परिवार के अन्य सदस्यों ने आतंकियों का विरोध किया, लेकिन आतंकियों ने सभी को जान से मारने की धमकी देते हुए चुप रहने को कहा. उन्होंने कहा कि वह मोहम्मद सलीम शाह को पूछताछ के बाद रिहा कर देंगे. इसके बाद आतंकी उसे अपने साथ ले गए. जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक आतंकियों ने सलीम की हत्या कर दी थी. 

Image result for कश्मीर न्यूज़ today

Image result for कश्मीर न्यूज़ today

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment