हैदराबाद
हैदराबाद में स्थित लुम्बिन पार्क और गोकुल चाट , वक्त तकरीबन 7 बजकर 30 मिनट...तभी वहां दो बम धमाके होते हैं। इन धमाकों में 42 लोग की मौत हो गई और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए। विस्फोट के बाद चारों ओर धुंध सी चढ़ जाती है। 11 साल पहले यानी 25 अगस्त 2007 को हुए दोहरे बमकांड में कोर्ट सोमवार को अपना फैसला सुनाएगी, जिसको लेकर सभी की निगाहें अदालत की तरफ .
बैग में आईईडी लेकर पहुंचा था हमलावर
25 अगस्त 2007 यानी 11 साल पहले हैदराबाद में दो अलग-अलग जगहों पर बम ब्लास्ट हुए। इन धमाकों के बाद हैदराबाद समेत पूरे भारत में हड़कंप मच गया। इनमें से एक बम धमाका गोकुल चाट में हुआ जबकि दूसरा लुंबिनी पार्क में हुआ था। बम विस्फोट में 42 लोगों की मौत हो गई थी और 50 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। गौरतलब है कि लुंबिनी पार्क में एक शख्स अपने साथ लिए हुए बैग में आईईडी लेकर पहुंचा था। चश्मदीदों के मुताबिक, बम फटने के बाद आसपास लाशों के ढेर लग गए थे। मरनेवालों में से ज्यादातर छात्र थे, जो कि महाराष्ट्र के रहने वाले थे। लुंबिनी पार्क में बम धमाका शाम 7 बजकर 30 मिनट पर हुआ था। इस मामले में पहली गिरफ्तारी जनवरी 2009 को हुई।
समय रहते निष्क्रिय कर दिया गया दिलसुखनगर में प्लांट बम
गोकुल चाट में भी बम धमाका तकरीबन 7 बजकर 30 मिनट पर ही हुआ। इसबम विस्फोट की घटना में पहली गिरफ्तारी मार्च 2009 को हुई। लुंबिनी पार्क में बम प्लांट करनेवाले शख्स का नाम अनीक शफीक सईद और गोकुल चाट में बम रखनेवाले का नाम रियाज़ भटकल है। यही नहीं, दिलसुखनगर में भी बम प्लांट किया गया था, जिसे इस्माइल चौधरी नाम के शख्स ने लगाया था। हालांकि, इसे वक्त रहते निष्क्रिय कर दिया गया।
हैदराबाद में स्थित लुम्बिन पार्क और गोकुल चाट , वक्त तकरीबन 7 बजकर 30 मिनट...तभी वहां दो बम धमाके होते हैं। इन धमाकों में 42 लोग की मौत हो गई और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए। विस्फोट के बाद चारों ओर धुंध सी चढ़ जाती है। 11 साल पहले यानी 25 अगस्त 2007 को हुए दोहरे बमकांड में कोर्ट सोमवार को अपना फैसला सुनाएगी, जिसको लेकर सभी की निगाहें अदालत की तरफ .
बैग में आईईडी लेकर पहुंचा था हमलावर
25 अगस्त 2007 यानी 11 साल पहले हैदराबाद में दो अलग-अलग जगहों पर बम ब्लास्ट हुए। इन धमाकों के बाद हैदराबाद समेत पूरे भारत में हड़कंप मच गया। इनमें से एक बम धमाका गोकुल चाट में हुआ जबकि दूसरा लुंबिनी पार्क में हुआ था। बम विस्फोट में 42 लोगों की मौत हो गई थी और 50 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। गौरतलब है कि लुंबिनी पार्क में एक शख्स अपने साथ लिए हुए बैग में आईईडी लेकर पहुंचा था। चश्मदीदों के मुताबिक, बम फटने के बाद आसपास लाशों के ढेर लग गए थे। मरनेवालों में से ज्यादातर छात्र थे, जो कि महाराष्ट्र के रहने वाले थे। लुंबिनी पार्क में बम धमाका शाम 7 बजकर 30 मिनट पर हुआ था। इस मामले में पहली गिरफ्तारी जनवरी 2009 को हुई।
समय रहते निष्क्रिय कर दिया गया दिलसुखनगर में प्लांट बम
गोकुल चाट में भी बम धमाका तकरीबन 7 बजकर 30 मिनट पर ही हुआ। इसबम विस्फोट की घटना में पहली गिरफ्तारी मार्च 2009 को हुई। लुंबिनी पार्क में बम प्लांट करनेवाले शख्स का नाम अनीक शफीक सईद और गोकुल चाट में बम रखनेवाले का नाम रियाज़ भटकल है। यही नहीं, दिलसुखनगर में भी बम प्लांट किया गया था, जिसे इस्माइल चौधरी नाम के शख्स ने लगाया था। हालांकि, इसे वक्त रहते निष्क्रिय कर दिया गया।
E&E NEWS
0 comments:
Post a Comment