कालपी कॉलेज कालपी में तीन दिवसीय खेल कूंद का प्राम्भ

मुख्य अतिथि डॉ अरुण मेहरोत्रा पूर्व विधायक कालपी व डॉ सीमा मेहरोत्रा जी के द्वरा किआ गया। उक्त कार्यक्रम की शुरुआत मुक्य अतिथि जी के द्वारा सरस्वती पूजन व दीप प्रज्वलित कर के किया गया। तत्पश्चात प्राचार्य डॉ एम् सिंह के द्वरा मुख्य अथिति को बैच लगया गया। खेल जा प्राम्भ छात्राओ के क्रिकेट मैच से हुआ जिसमे सेमीफाइनल में बीएससी की टीम ने बी ए की टीम को हरा कर फाइनल में प्रवेश किआ । दूसरी और शतरंज में दरक्षा व रीता वर्मा पहुची। रस्सा कस्सी में बी ए व एम् ए की टीम पहुची। अम्पायर की भूमिका डॉ प्रियंक कुमार  शर्मा व ध्रुवेंद्र सिंह के द्वारा निभाई गयी। थर्ड अंपायर डॉ संतोष पाण्डेय व डॉ सोम चांद्र रहे
उक्त कार्यक्रम में डॉ लक्षमी ओझा , डॉ पंकज , डॉ आरती , डॉ मधु, डॉ सुधा, डॉ डी पि सिंह, डॉ राधारानी, आनंद चओउधारि, राधेशयम, पंकज, मुकेश, विजय व सैकड़ो छात्रएं उपस्थित होकर मैच का भरपूर आनंद लिया

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment