😰अवस्थाओं का शिकार रहा समारोह
😰 सुर्ख़ियो में रहा मंच पर लगा बैनर
😰 महाविधालय में अध्ययनरत सैकड़ो छात्र/छात्राओं में बमुशिकल 10 प्रतिशत छात्र/छात्राएं रहे उपस्तिथ
😰 कार्यक्रम में अव्यस्थाओँ का बोलबाला रहने से महाविधालय सवालों के कठघरे में
😰 निर्धारित समय से एक घण्टे की देरी से शुरू हुआ कार्यक्रम
कोंच(जालौन) मथुरा प्रसाद महाविधालय में आयोजित मेधावी छात्र/छात्राओं का सम्मान अवस्थाओं का शिकार रहा। गौरतलब हो कि आज 13 फ़रवरी को महाविधालय द्वारा विभिन्न कक्षाओं में सर्वाधिक अंक अर्जित करने वाले छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया नगर ही नही अपितु शिक्षा जगत के प्रतिष्ठ महाविधालयो में अपना नाम शुमार कराये मथुरा प्रसाद महाविधालय इस असफल आयोजन से सवालों के कठघरे में खड़ा होता दिखाई दिया। खास बात तो यह है कि जिस महाविधालय में देश के कर्णधारों को समय का महत्व बताते हुये राष्ट्र के गौरवशाली नागरिक के तौर पर तैयार किया जाता है सिर्फ इतना ही नहीँ समय का बोध कराते हुये महाविधालय के मुख्यगेट के पास मोटे अक्षरो में यह अंकित कराया गया है कि "क्या आप समय से है?" समय के प्रति इतना प्रतिबद्ध रहते हुये समय की ही अवेहलना कर कार्यक्रम का विलम्व से शुरू होना छोटा किन्तु एक गम्भीर प्रश्न है
🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
सभागार में खाली पड़ी रही कुर्सिया
🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴
विलम्व से कार्यक्रम शुरू होने के बाबजूद कार्यक्रम की खाली पड़ी कुर्सिया समारोह में चार चाँद लगाने के वजह बट्टा लगाने का कार्य करती रही। पता करने पर ज्ञात हुआ कि कार्यक्रम में खाली पड़ी कुर्सिया जानकारी करने पर संज्ञान में आया कि महाविधालय द्वारा पूर्व निर्धारित इस कार्यक्रम की छात्र/छात्राओं को सूचना नहीँ दी गई जिससे परिणाम स्वरुप सभागार में सम्मानित होने वाले छात्र/छात्राओं सहित महज 10-11 प्रतिशत ही थी महाविधालय में अध्ययनरत विधार्थियो को नजरअंदाज करते हुये आमन्त्रण पत्र पहुँचाकर नगर से बुलाये गए गणमान्य नागरिको की मौजूदगी इस ओर इशारा कर रहा है कि उक्त समारोह छात्र छात्राओं के उत्साहवर्धन हेतु नहीँ बल्कि उक्त आयोजन अपनी पीठ अपने हाथ थपथपाने के उद्देश्य से किया गया है। क्योंकि यदि वास्तव में यह कार्यक्रम छात्रहित में किया जाता तो महाविधालय के छात्र छात्राओं को महाविधालय की अपेक्षा का शिकार नहीँ होना पड़ता। इस इशारे को मजबूती सभागार में लगे पत्रकार दीर्घा,गणमान्य नागरिक,महिलाये,जनप्रतिनिधि गण के निधारित स्थानों पर लगे सूचना पट्टो में छात्र छात्राओ का स्थान निर्धारित करते हुये कोई पट्ट चस्पा नही कराया गया था।
सुर्ख़ियो में बना रहा मंच पर लगा बैनर
😝😝😝😝😝😝😝😝😝
मेधावी छात्र छात्राओं के सम्मान समारोह में मंच पर लगा बैनर भी काफी चर्चा का विषय रहा। महाविधालय द्वारा विगत वर्ष प्रतियोगिताओ के साथ सम्पन्न हुये सृजन युवा महोत्सव के बैनर को आज पुनः मंच पर स्थान मिलना सुर्ख़ियो में रहा क्योंकि मंच पर मेधावी छात्र छात्राओं के सम्मान से सम्बंधित बैनर होना चाहिये था लेकिन इसके विपरीत विगत वर्ष का रखा बैनर मंच पर लगा दिया गया। सूत्र बताते है कि विगत कई सप्ताह से महाविधालय के छात्र छात्राएं युवा सृजन महोत्सव सहित अन्य कार्यक्रम को कराने की मांग कर रहे थे। इसी रविवार को आयोजित प्रबन्ध कार्यकरणी की बैठक में महाविधालय पधारे प्रबन्धक,मंत्री एवं कार्यकारणी सदस्य के समक्ष कई हस्ताक्षरों से सुशोभित पत्र को भी सौप कई सूत्रीय मांग की गई थी। सूत्र बताते है कि महाविधालय प्रशासन द्वारा एक तीर से दो निशाने साधते हुये छात्र छात्राओं को गुमराह करने का प्रयास किया गया है।
पारसमणि अग्रवाल
0 comments:
Post a Comment