कालपी कॉलेज कालपी में रंगारंग कार्यक्रमों का समापन


    कल  कालपी कॉलेज कालपी में तीन दिवसिय रंगारंग कार्यक्रमों का समापन हुआ उक्त कार्यकरम के मुख्य अतिथि डॉ अरुण मेहरोत्रा व डॉ सीमा मेहरोत्रा जी रही। कर्यक्रम में आज क्रिकेट के महा फाइनल में बीएससी 2 ने बीएससी 1 को मात दी । ठीक इसी प्रकार रस्सी कस्सी के फाइनल में बी ए ने एम् ए की टीम को शिकस्त दी। मुख्य अतिथि जी ने कहा की इस प्रकार के कार्यक्रओ से छात्रो के बौद्धिक व शारीरिक दोनों ही प्रकार के विकाश होता है। कार्यक्रम के अंत में सभी विजेताओ व उप विजेताओ को पुरुस्कार वितरित किये गए। उक्त कार्यक्रम में प्राचार्य ें डॉ एम् सिंह, डॉ डी पि सिंह, डॉ संतोष पाण्डेय, डॉ सोमचंद्र, डॉ अरविन्द, डॉ पंकज डॉ , प्रियंक शर्मा, डॉआसिफ खान डॉ, ध्रुवेंड,डॉ अरुणेश डॉ , रवि डॉ, लक्षमी ओझा, डॉ आरती, डॉ नीता , डॉ मधु, डॉ सुधा गुप्ता, डॉ राधारानी, कीर्ति, डॉ अखिल ,आनंद चौधरी, विवेक निगम,मुकेश, विजय,राम बहादुर,राधेश्याम,बहादुर,अदि लोग उपस्तिथ होकर प्रतियोगियो का मनोबल बढ़ाया।
  प्रियंक शर्मा  औराई

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment