--------------------------------------------------------
रायबरेली- जनपद में बढ़ रही आपराधिक घटनाओ पर अंकुश लगाने के लिए एक तेज तर्रार कप्तान की जरूरत है। लोगो का कहना है कि थानो में न्याय दिया नहीं जा रहा तो जिले के बहुत से बिगड़े थानो को सुधारने के लिए मोहित गुप्ता जैसे एस पी की जरुरत है। सब अपने अपने आकड़ो से गुथ्थी सुलझा रहे है कि आखिर जिले का नया कप्तान कौन होगा। चर्चाओं का बाजार गर्म कि महिला या पुरुष। जहाँ त क देखा जाय एस पी कोई भी हो बस जनता की थानो में सुनवाई हो और कप्तान के दरबार में पहले जैसा न्याय मांगने का मेला ना लगे।
––– ✍ ✍ ✍
news
0 comments:
Post a Comment