करनाल। एक युवक के चोरी-छिपे शादी करने का खमियाजा उसके परिवार और बरातियों को भुगतना पड़ा। शादी के मंडप में दूल्हे के पहले से शादीशुदा होने के खुलासे से नाराज लड़की वालों ने पूरी बरात को बंधक बना लिया। बरातियों को छुड़ाने के लिए लड़के के परिवार ने रातोंरात जमीन बेचकर 25 लाख रुपये की व्यवस्था की। शनिवार देर रात तक बरातियों के छोड़े जाने की सूचना नहीं थी। मामला उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का है।
करनाल, हरियाणा के अलीपुर खालसा गांव से 29 जनवरी को राममेहर के पुत्र की बरात सहारनपुर के गांव खड़लाना में गई थी। बताया जा रहा है कि दूल्हे ने चंडीगढ़ में पहले ही शादी की हुई थी। दूसरी शादी का पता चलने पर उसकी पत्नी चंडीगढ़ से पुलिस बल के साथ मंडप में पहुंच गई। उसने दूल्हे के साथ मंदिर में शादी होने की तस्वीरें भी दिखाई। इस खुलासे से लड़की पक्ष सन्न रह गया। नाराज वधू पक्ष ने पूरी बरात को बंधक बना लिया। बरात में महिलाएं भी शामिल थीं। लड़की पक्ष ने कहा कि शादी में खर्च हुए लगभग 20 लाख रुपये देने पर ही वे छोड़ेंगे। दूल्हे के परिजनों ने तमाम मिन्नतें कीं, मगर कोई हल नहीं निकला। बाद में बरात में शामिल कुछ लोग आनन-फानन गांव अलीपुर खालसा आए और अपनी कुछ जमीन रातों रात बेचकर खड़लाना रवाना हो गए।
दूल्हा चंडीगढ़ में करता है नौकरी
दूल्हा प्रदीप चंडीगढ़ में कई सालों से प्राइवेट गैस एजेंसी में कार्य करता था, जहां पर उसने किसी युवती के साथ शादी रचा ली थी, मगर परिजनों को भनक तक नहीं लगने दी।
जान बचाकर भागे कई बराती
खड़लाना गांव में जब बरात को बंधक बनाए जाने की सूचना कुछ अन्य बरातियों को मिली तो वे वहां से फरार होने लगे, मगर ग्रामीणों ने उनके वाहनों की हवा निकाल दी। इसके बाद दूसरे वाहनों का इंतजाम कर कुछ बराती अपने गांव लौट आए हैं लेकिन मामले में चुप्पी साधे हुए हैं।
रिपोर्ट-ऋषि राज
0 comments:
Post a Comment