बाराबंकी :

एफसीआइ के गोदाम जा रही मालगाड़ी की बोगी में केबल का तार फंस गया। जिसके चलते दो पोल बिजली के क्षतिग्रस्त हो गए। रेलवे ओवरब्रिज पर लंबा जाम लग गया। जिसके चलते लोग परेशान रहे।
सुबह करीब साढ़े दस बजे लखनऊ से एक मालगाड़ी छोटी लाइन के निकट एफसीआइ के गोदाम जा रही थी, कि रेलवे लाइन के किनारे बिजली के पोल में बंधा केबल का तार मालगाड़ी की बोगी में गिरकर फंस गया। मालगाड़ी के धीरे-धीरे चलने से वहां लगे दोनो बिजली के पोल गिरकर क्षतिग्रस्त हो गए। रेलवे के अधिकारियों ने मालगाड़ी को रोक कर तार हटवाया। इस दौरान रेलवे ओवरब्रिज पर दो किलोमीटर तक भीषण जाम लग गया। चार पहिया व दो पहिया वाहन चालक घंटों मार्ग जाम में फंसे रहे। सूचना पर पहुंचे बिजली विभाग के अधिकारियों ने पहुंचकर तार को हटवाया। करीब एक घंटा से अधिक समय तक मार्ग जाम की स्थिति बनी रही। ग्रीडगंज बाड़ा के छोटी लाइन के निकट तार मालगाड़ी के डिब्बे में फंसने को लेकर वहां मौजूद लोगो में हड़कंप मचा रहा। लोगों को लगा कि 11 हजार का तार मालगाड़ी में गिर गया है। जिसक वजह से करंट लग सकता है। स्थानीय जेई संदीप मौर्या ने बताया कि केबल का तार फंसने के कारण ऐसा हुआ है। दो पोल क्षतिग्रस्त हुए है।
बिजली विभाग पर आरोप : नगर पंचायत बंकी के चेयरमैन प्रतिनिधि श्याम ¨सह चौहान ने बिजली विभाग के स्थानीय जेई पर आरोप लगाते हुए कहा है कि बिजली के पोल पर केबल का तार काफी दिनों से लगा हुआ है। जिसको लेकर पूर्व में शिकायत भी की जा चुकी है। मगर तार आज तक नही हटाया जा सका है। इसके चलते कभी भी भीषण दुर्घटना घटित हो सकती है।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment