सफदरगंज (बाराबंकी) :

आबकारी विभाग ने पुलिस की मदद से नकली शराब बनाने के कारखाने का भंडाफोड़ करते हुए भारी मात्रा में हरियाणा की शराब बरामद की है। देशी व अंग्रेजी और बियर की 47 पेटी सहित पै¨कग करने का भारी मात्रा में समान बरामद किया है। मौके पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जबकि उसके दो बेटे मौके से भागने में सफल रहे। टीम ने एक कार व बाइक भी बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर वाहन जब्त कर लिए गए हैं।
जिला आबकारी अधिकारी विपिन सहाय यादव ने अपनी टीम में शामिल आबकारी निरीक्षक आरएन ¨सह यादव, रविशंकर और अमित श्रीवास्तव सहित पूरे दलबल के साथ सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम लोहरी का पुरवा निवासी राम लखन वर्मा के घर में गुरूवार को छापा मारा। इस कार्रवाई में स्थानीय पुलिस भी शामिल थी। टीम ने रामलखन को मौके पर गिरफ्तार कर लिया जबकि इस धंधे में लिप्त उसके दो पुत्र कमलेश व उमाशंकर भागने में सफल रहे। टीम ने घर के एक कमरे में हरियाणा की 40 पेटी शराब बरामद की। बाहर खड़ी कार में छह पेटी व एक बाइक में 25 पाउवा के साथ बरामद किया है। यही नहीं यहां नकली शराब बनाने का भारी मात्रा में सामग्री भी बरामद हुई है। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि मौके से लाखों की संख्या में ढक्कन, करीब एक लाख नकली होलोग्राम, सात हजार रैपर, दस हजार कॉक और तीन छोटे कैन में एल्कोहल बरामद हुआ है। विभिन्न ब्रांड की नकली अंग्रेजी शराब भी बरामद हुई है। इसके साथ ही एक पेटी बीयर भी मौके पर मिली। अंग्रेजी व बियर की कुल सात पेटी बरामद हुई है। आबकारी निरीक्षक आरएन ¨सह यादव की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। तस्करी में प्रयोग होने वाले दोनों वाहनों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment