कैंट इस्पेक्टर रिपोर्ट में दोषी करार


👉🏻वाराणसी:कैंट थाने में 14 दिन तक दो सगे भाइयो को हिरासत में रखने के मामले की जाच में कैंट इस्पेक्टर को दोषी पाया गया है।एसएसपी ने दोषी होने की पुस्टि की है।इस मामले मामले की विभागीय जांच एसएसपी ने एसपी क्राइम से कराई थी। जांच रिपोर्ट दो दिन पूर्व मिल गई है।अब उनके खिलाफ विभागीय करवाई की तैयारी की जा रही है
एसएसपी का कहना है की मामला बेहद गंभीर है।इसलिए जांच में वक्त लगा लेकिन जांच   में कोई हिलाहवली न होइस्क ध्यान देते हुए रिपोर्ट तैयार हुई है।रिपोर्ट में रतन सिंह दोषी है और अब क्या कार्रवाई होनी है इसकी तैयार की जा रही है बता दे कि नवंबर की शरुआत में  दो सगे भाइयो को बगैर किसी लिखा पढ़ी 14 तक थाने  में रखने की जानकारी होने पर एसएसपी खुद थाने पहुचे थे।उन्होंने दोनों भाइयो को पूछताछ के बाद घर भेज दिया था।एसएसपी ने इस मामले में कैंट थाना प्रभारी रतन सिंह यादव के खिलाफ जाच एसपी को  सोपी थी।नदेसर स्थित अभिलाषा कालोनी में रहने वाले सगे भाइयो के पट्टीदार की कुछ माह पूर्व  हत्या हो गई थी।हत्या के मामले में कोई सन्धिघ को उठाया गया था।हलाकि परिवार द्वारा नामजद तहरीर दी गई थी।इस मामले का खुलासा भी कैंट पुलिस ने कर दिया था मुख्य आरोपी ने कोर्ट में सिलेंडर भी किया था।इसके बावजूद भी थाना प्रभारी ने सगे भाइयो शंकर यादव व बलराम यादव को पकड़ लिया।आरोप है कि थाना प्रमुख जमीन लिखवाने का दबाव बनाने लगे और इनकार करने पर फर्जी मामले  में फ़साने की धमकी दी और दोनों को बगैर लिखा पड़ी हिरासत में रखा

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment