बाराबंकी : रविवार की सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई थी।

देर रात तक परिणाम घोषित हो रहे थे। कई मतगणना स्थलों में हंगामा हुआ तो कही दोबारा काउं¨टग हुई। हालांकि ऐसा कोई विवाद नहीं हुआ जिससे कोई गंभीर मामला उत्पन्न हो सके।
संवादसूत्र ¨नदूरा के अनुसार पंचायत चुनाव की मतगणना में आए देर शाम तक के नतीजों में 12 बीडीडी सी प्रत्याशी विजयी घोषित किए गए। ग्राम अखाईपुर के वार्ड नंबर 42 से अन्नजनी देवी अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी मालती देवी को दो मतों से मात दी। बहरौली से वार्ड 82 से शाबान ने अकील पर 6 मतों से विजयी। ग्राम जमोलिया के वार्ड 53 से शिवविशाल सिहं ने राकेश कुमार पर 96 मतों से जीत दर्ज की। देर रात तक कुल 14 बीडीसी प्रत्यासी विजयी घोषित किए जा चुके थे। अव्यवस्थाओं के बीच शूरू हुई मतगणना पंचायत चुनाव की मतगणना में पहले दिन भारी अव्यवस्था देखने को मिली। जहां मतगणना देर से शुरू हुई वहीं धीमी गति के चलते देर शाम तक मात्र तीसरे राउंड की ही मतगणना हो सकी थी। चुनाव के नतीजे जानने के लिए प्रत्यासियों के समर्थको की भारी भीड़ मतगणना स्थल के बाहर लगी रही। अपने-अपने प्रत्यासियों के जीत-हार के नतीजे जानने के लिए लोगों में काफी उत्सुकता दिखी। लोग धूप में बाहर घंटों बाहर खड़े रहें। केंद्र पर के बाहर चुनाव परिणाम जाने के लिए लोगों की उमड़ी रही। स्थल से सटे लखनऊ-महमूदाबाद मार्ग पर सड़क पर दोनों तरफ खड़े वाहनों से दिन भर जाम की स्थित बन रही। वाहनों की लगी लंबी लंबी लाइनों से वाहन रेंगते नजर आए। एक किलो मीटर की दूरी पार करने में लोगों को आधा घंटे लग गए।
संवादसूत्र रामसनेहीघाट के अनुसार पटेल पंचायती इंटर कालेज में शुरू डीडीसी-बीडीसी सदस्यों की मतगणना के छठे चक्र तक 25 बीडीसी के परिणामों की घोषणा की जा चुकी है। अब तक घोषित हुए परिणामों मे सनौली प्रथम से पूनम, असेना प्रथम से विश्राम, ढेमा प्रथम से शिवदयाल, मालिनपुर मकोहिया प्रथम से सुरेशचंद्र वर्मा, असेना द्वितीय से परमेश्वर, शाहपुर मुरारपुर से फूलचंद्र, मेडुवा तृतीय से अमरनाथ ¨सह, सनौली द्वितीय से मायाराम आदि विजयी हुए। सिरौलीगौसपुर संवादसूत्र के अनुसार राजकीय इंटर कालेज में रविवार को जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत सदस्य पद की मतगणना मे सिरौलीगोसपुर प्रथम से शशि वर्मा, सिरौलीगौसपुर चतुर्थ से हाजी मुस्ताक, क्षेत्र पंचायत सदस्य चौखंडी से हेमा मालिनी ने 327 पाकर विजयी हुई। महमूदाबाद प्रथम से श्रीदेवी ने 547 मत प्राप्त किया। श्यामनगर से चंद्रसेन यादव, तेलवारी क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर रामप्रताप ¨सह, 8 वोट से नजमुल विजयी घोषित हुई। बदोसरांय तृतीय से लल्तुन पत्नी आरिफ को 315 निर्वाचित घोषित की गयी।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment