झारखण्ड-इन दिनों झारखंड में पंचायत चुनाव जोरो पर है और इस चुनावी मौसम की पड़ताल करने हम झारखंड के जिला धनबाद के बाघमारा ब्लाक पहुँचे । पंचायत चुनाव के लिए यहाँ 5 तारीख तक नामांकन किया जा सकता है और पंचायत चुनाव ने यहाँ के माहौल को गरमा दिया है। यहाँ एक से एक किस्से देखने को मिल रहे है। किसी क्षेत्र में मुखिया पद के लिए एक ही घर की सास-बहु आमने -सामने है तो वही एक क्षेत्र के फरारी काट रहे मुखिया नॉमिनेसन करने पहुँचे तो उन्हें नॉमिनेशन करने से पहले ही पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया । हरिणा पंचायत के लिए मुखिया पद के लिए नॉमिनेशन कर के बाहर निकले तेजू महतो से जब हमने बात कि तो उन्होंने कहा कि लोकल चुनाव में जातीय समीकरण से अब काम नहीं चलता इसीलिए वो चुनाव में जात -पात से ऊपर उठ कर युवाओं को फ्री इंटरनेट की सुविधा ,गाँव वालो के लिए साफ पानी और हर घर में शौचालय बनवाने की बात करते है । देखना होगा कि तेजू महतो जैसे उम्मीदवार जो जातीय समीकरण के बजाय स्थानीय मुद्दों की बात करते है वो कितने सफल हो पाते है।
झारखण्ड में हो रहे पंचायत के चुनाव में चुनावी गर्मी सर चढ़ कर बोल रही है। है ।सूत्र बताते है कि स्थानीय चुनाव में जम कर पैसे का खेल होने की आशंका है इसलिए इलेक्शन अधिकारियो ने भी पुरे माहौल पैनी नजर बना रखी है।
रिपोर्ट-ऋषि राज
0 comments:
Post a Comment