दो जगहों पर लगी आग, लाखों का नुकसान दिल्ली-


यमुनापार में सोमवार को दो जगहों पर आग लग गई। दमकलकर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि दोनों जगहों पर कोई हताहत नहीं हुआ। हालांकि, इसमें लाखों रुपये का सामान जलकर स्वाहा हो गया। पुलिस और दमकल विभाग कारणों की पड़ताल में जुटे हैं।
पहली घटना जाफराबाद इलाके की है। यहां गली संख्या 37 में एक तीन मंजिला मकान के भूतल पर स्थित कपड़े की दुकान में आग लग गई। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर दमकल की छह गाड़ियां पहुंच गईं। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। दुकान मोहम्मद असलम नाम के शख्स की है। असलम ने बताया कि दुकान का सारा सामान जल गया है। इसमें लाख रुपये के कपड़ों का नुकसान हुआ है। दूसरी घटना गीता कइउलोनी इलाके में मकान नंबर 7/190 में हुई। यहां आग सूचना के बाद मौके पर दमकल विभाग की गाड़ी ने पहुंचकर इस पर काबू पाया। आग में घर का सामान जल गया।
रिपोर्ट-ऋषि राज

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment