वाराणसी नगर निगम अंतर्गत नगवा भेलूपुर सिकरौल

चेतगंज सारनाथ शिवपुर आदमपुर जैतपुरा कोतवाली सिगरा दशाश्वमेध कुल मिलाकर 141 पार्क है  जिन कुछ पार्को को छोड़ सब की स्तिथि दयनीय बनी हुई है और नगर के आलाधिकारी नगर को स्मार्ट सिटी बनाने के चक्कर में लगे हुए है पी ऍम मोदी के संसदीय क्षेत्र होने की वजह से सड़को व् घाटो पर चलने के लिए मुँह पर रुमाल तो नहीं रखना होगा पर पार्को में टहलने के लिए काशी की जनता को जरूर एक बार सोचना होगा  नगर निगम में कुल पार्को की संख्या 141 जरूर है मगर इन पार्को में मालीयो की संख्या 56 है फिर भी इन पार्को की स्तिथि दयनीय बनी हुई है यही नहीं नगर निगम उद्यान विभाग में चौकीदारों की कुल संख्या 7 है   इनमे से भी कुछ चौकीदार उद्यान अधीक्षक कृपा शंकर पाण्डेय के कमरे में बाबू बन बैठे दिखाई देते है बाबू के रूप में दिखाई दिए जाने वालो में मुख्य रूप से शिवचरण मोर्या जो की अक्सर उद्यान अधीक्षक के कमरे में फ़ाइल का हेरा फेरी करते अक्सर दिखाई दिये जा सकते है मतलब साफ है नौकरी कही और तनख्वा कही और का अगर ऐसा ही होता रहा तो शहर की गंदकी तो साफ हुई पर पार्को में गंदकी को नहीं रोका जा सकता

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment