*चन्दौली को सीएम ने घोषित किया सूखाग्रस्त ज़िला-


*प्रदेश के 50 ज़िले सीएम की सूखाग्रस्त लिस्ट में

सूबे के मुखिया अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के 50 ज़िलों को सूखाग्रस्त घोषित किया है.  50 जिलों में किसानों से सभी प्रकार की वसूली स्थगित करते हुए सीएम ने सूखाग्रस्त जिलों में राहत कार्य कराने के फ़रमान जारी किए हैं. सीएम ने 50 जिलों के डीएम को विशेष निर्देश जारी किए हैं.

*सूखाग्रस्त 50 ज़िले-
भदोही,सोनभद्र,सुल्तानपुर,म र्जापुर,बलिया,उन्नाव सूखाग्रस्त
सिद्धार्थनगर,शाहजहांपुर,बांदा,प्रतापगढ़,चंदौली सूखाग्रस्त
इटावा,बस्ती,बागपत,जौनपुर,फैजाबाद,गोंडा सूखाग्रस्त
कन्नौज,बाराबंकी,संतकबीरनगर,झांसी,जालौन,गोरखपुर,
हाथरस,एटा,इलाहाबाद,गाजियाबाद,फर्रूखाबाद,मऊ सूखाग्रस्त
रामपुर,हमीरपुर,ललितपुर,चित्रकूट,कानपुर नगर,लखनलऊ,
देवरिया,मैनपुरी,महराजगंज,आगरा,औरैया,पीलीभीत,
अमेठी,महोबा,रायबरेली,कुशीनगर,कानपुर देहात सूखाग्रस्त
कौशाम्बी,फतेहपुर,अम्बेडकरनगर,बलरामपुर सूखाग्रस्त

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment