उरई। जिले में 8 नबवंर को होने वाली चकबंदी लेखपाल परीक्षा में 27 हजार अभ्यर्थी शामिल होगें। इनके लिए विभिन्न इंटर कॉलेजों में 55 परीक्षा केंद्र बनाये गये। सुचारू रूप से परीक्षा संपन्न कराने के लिए शुक्रवार को विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी एसपी सिंह और अपर जिलाधिकारी आनंद कुमार ने केंद्र व्यवस्थापकों के साथ संयुक्त रूप से बैठक की।
बैठक में अधिकारी द्वय ने केंद्र व्यवस्थापकों से कहा कि उन्हें किट में जो निर्देश पुस्तिका दी जा रही है उसके मुताबिक वे परीक्षा संपादित करायें किसी को अनुचित साधनों का इस्तेमाल करने की अनुमति न दें। उक्त परीक्षा में 2 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, 10 जोनल मजिस्ट्रेट, 21 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 7 स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की डयूटी जिले भर में लगाई गई है। इसके अलावा पुलिस की भी मुस्तैद व्यवस्था परीक्षा के दौरान रखी जायेगी। चकबंदी लेखपाल परीक्षा के लिए जिन 55 इंटर कॉलेजों में केंद्र बनाये गये हैं वे हैं जनता इंटर कॉलेज एट, सेठ भगवती प्रसाद इंटर कॉलेज एट, बीएमटी इंटर कॉलेज आटा, डॉ. अंबेडकर कॉलेज जालौन, छत्रशाल इंटर कॉलेज जालौन, जालौन बालिका इंटर कॉलेज जालौन, आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज कालपी, सूरज ज्ञान महाविद्यालय कोंच, सेठ वृंदावन इंटर कॉलेज कोंच, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज कोंच, कमला नेहरू बालिका इंटर कॉलेज कोंच, एसआरपी इंटर कॉलेज कोंच, श्रीमती तस्वीर कुंवर बालिका इंटर कॉलेज कोंच, नाथूराम पुरोहित बालिका इंटर कॉलेज कोंच, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज उरई, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज उरई, आरएनटी इंटर कॉलेज उरई, सर्वोदय इंटर कॉलेज उरई, गांधी इंटर कालेज उरई, राजकीय इंटर कॉलेज उरई, घनाराम हरीराम महाविद्यालय मिनौरा, बालघर इंटर कॉलेज उरई, विनायक एकेडमी उरई, सनातन धर्म बालिका महाविद्यालय उरई, आर्य कन्या इंटर कॉलेज उरई, महर्षि विद्या मंदिर उरई, बृजकुंवर देवी एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल उरई, एसआर इंटर कॉलेज उरई, शहीद अशफाक उल्ला बालिका इंटर कॉलेज उरई, बंशीधर महाविद्यालय उरई, चौ. चरण सिंह इंटर कॉलेज उरई, डीवी डिग्री कॉलेज उरई, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज उरई, जवाहर नवोदय विद्यालय उरई, आचार्य नरेंद्रदेव इंटर कॉलेज उरई, शताब्दी महाविद्यालय उरई, गांधी महाविद्यालय उरई, एसआर महाविद्यालय उरई, राधा कृृष्ण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज उरई, सेक्रेड हार्ट सेंटेनरी एकेडमी उरई, चंदाबाई बालिका इंटर कॉलेज मड़ोरा उरई, बालभारती इंटर कॉलेज उरई, इस्लामियां इंटर कॉलेज उरई, रामजी लाल पांडेय बालिका इंटर कॉलेज उरई, श्री आदर्श संस्कृत महाविद्यालय उरई, रोशन उच्चतर विद्यालय उरई, जमुना देवी नरेश चंद्र महाविद्यालय उरई, भाई सरदार पटेल इंटर कॉलेज उरई और राष्ट्रीय इंटर कॉलेज उरई।
news
0 comments:
Post a Comment