आवासों की चाभियां और कब्जे पाकर खिले गरीबों के चेहरे


0 मंगलवार को 258 आवंटियों को सौंपी गईं कांशीराम आवासों की चाभियां
कोंच-उरई। शहरी गरीबों को मुफ्त आवास योजना देने के लिये गत मायावती सरकार की सर्वाधिक महत्वाकांक्षी योजना कांशीराम शहरी आवास योजना के घुसिया रोड पर बने आवासों में दूसरी किश्त में 258 आवासों की चाभियां एसडीएम, तहसीलदार और पालिका चेयरपर्सन प्रतिनिधि ने आवासों की चाभियां और प्रमाण पत्र जब सौंपे तो उनके चेहरों की चमक देखने लायक थी, ऐसा लगा जैसे उनकी झोली में सारे जमाने की खुशियां किसी ने डाल दी हों। इस मौके पर एसडीएम संजयकुमार सिंह ने उन लोगों जो आवास पाने से वंचित रह गये हैं, को इंगित करते हुये कहा कि मायूस होने की आवश्यकता नहीं है, जिन लोगों ने आवेदन किया है उनकी जांच की जा रही है और जो भी पात्रता की श्रेणी में आयेंगे उन्हें आवास दिया जायेगा।
कांशीराम शहरी आवासीय योजना के साढे सात सौ आवासों में से 269 आवंटियों को गुजरी 13 अप्रैल 2015 को कब्जा मिल गया था, जबकि 179 और आवंटियों को 21 सितंबर को एडीएम आनंदकुमार, विधायक उरई दयाशंकर वर्मा, सपा जिलाध्यक्ष चैधरी धीरेन्द्र यादव, पालिका चेयरपर्सन प्रतिनिधि विज्ञान विशारद सीरौठिया, एसडीएम संजयकुमार सिंह व सीओ मनोज कुमार गुप्ता के आतिथ्य में संजोये गये सादे समारोह के दौरान इन आवासों के आवंटियों को कब्जे के प्रमाण पत्र सौंपे गये थे लेकिन पक्के कागज और चाभियां दिये जाने का काम 29 सितंबर के लिये मुल्तबी कर दिया गया था। निर्धारित योजनानुसार आज आवासों की चाभियां पाने के लिये तहसील में भारी भीड़ उमड़ी। जिन्हें चाभियां मिलनी थी वे तो वहां वहुंचे ही थे, तमाम ऐसे आवेदनकर्ता भी वहां इस आशा से पहुंचे थे कि शायद उन्हें भी आवास मिल जाये। एसडीएम संजयकुमार सिंह, तहसीलदार जितेन्द्रपाल व पालिका चेयरपर्सन प्रतिनिधि की मौजूदगी और देखरेख में तहसील प्रशासन ने अलग अलग मोहल्लों के पात्रों को चाभियां और प्रमाण पत्र देने के लिये अलग अलग पांच काउंटर लगाये गये थे जिनमें टेबिल नं.1 पर नरेन्द्रसिंह व चंद्रप्रकाश ने जयप्रकाशनगर व प्रतापनगर, तिलकनगर, लाजपतनगर, टेबिल नं. 2 पर रवीन्द्रकुमार शुक्ला व गिरिजाशंकर शर्मा ने मालवीयनगर व सुभाषनगर, टेबिल नं. 3 पर राजेश खरे, सुधीर ने भगतसिंह नगर, आजादनगर, टेबिल नं. 4 पर अतुल शर्मा, अशोक, राजकुमार ने पटेलनगर, गोखलेनगर, आराजीलेन, टेबिल नं. 5 पर अरविंद झा, प्रदीपकुमार ने गांधीनगर मोहल्लों के आवंटियों को चाभियां सौंपीं। तहसील स्टाफ के इनामुल रहमान व सुशीलकुमार गुप्ता आदि सहयोग कर रहे थे।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment