उत्तर प्रदेश खबर

(सहारनपुर देहात)
मिर्जापुर: गांव रायपुर निवासी शहजाद को गो_तस्करी के शक में उठाकर लॉकअप में थर्डडिग्री देने की बात को गम्भीर मानते हुये एसएसपी नितिन तिवारी ने कास्टेबल रोहित कुमार व गौरव कुमार को लाईन हाजिर करते हुये पुरे प्रकरण की जाँच सीओ बेहट को सौपी है !

👉उत्तर प्रदेश खबर
(सहारनपुर देहात)
देवबंद: तल्हेडी के गाँव गगंदासपुर जट रात मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में पथराव और फायरिंग में दो महिलाओं परविन्दर कौर व नीतू के घायल! सी ओ व कोतवाल देवबंद मोके पर ।

👉उत्तर प्रदेश खबर
(सहारनपुर शहर)
सहारनपुर: एसएसपी नितिन तिवारी के आदेशनुसार अपराध नियंत्रण करने में पुलिस कितनी मुस्तैद हें ये पुलिस ने आज साबित कर दिया।
सूत्रो-एसएसपी नितिन तिवारी द्वारा लगभग एक घंटा पहले एक स्विफ्ट कार(UP11-AL-4666) का किसी क्राइम को लेकर मैसेज हुआ था। थाना जनकपुरी में तैनात तेज़ तर्रार एसआई राधेश्याम ने एसएसपी आवास पर चलाया कड़ाई से चैकिंग अभियान। श्री नितिन जी के आवास पर 24 घंटे ड्यूटी कर रही पुलिस व एसआई राधेश्याम ने संधिग्द स्विफ्ट कार की सुचना पर चैकिंग अभियान में गाडी को पकड़ लिया है।
फ़िलाल पुलिस ने कार को अपने कब्जे में लेकर दो आदमियों से पूछताछ कर रही है। गाड़ी पकड़ने की सूचना पर अधिकारी भी मौके पर पहुचे।

उत्तर प्रदेश खबर
(सहारनपुर शहर)
सहारनपुर: केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण स्मार्ट सिटी योजना के लिए 13 शहरों का चयन कर लिया गया है। लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, अलीगढ़, मुरादाबाद, सहारनपुर, बरेली, झांसी, इलाहाबाद, आगरा, गाजियाबाद, रामपुर व मेरठ को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा। स्मार्ट सिटी बन्ने पर भाजपा नेता संदीप रावत, सोनन्दर राणा, अजित राणा ने सांसद को दी बधाई!

👉उत्तर प्रदेश खबर
(सहारनपुर शहर)
सहारनपुर: दिल्ली रोड स्तिथ ट्रेक्टर एजेंसी का उद्घाटन पूर्व केंद्रीय मंत्री वरिष्ठ नेता क़ाज़ी रसीद मसूद ने किया! उनके साथ कार्यक्रम मैं ,बबलू जैदी, इरशाद चौधरी, ईशान अन्सारी, इकराम मानकमाऊ, शहंशाह कुरैशी, शुऐल खान रोहीत राणा ईशान अहमद अन्सारी एवम नगर व क्षेत्र के सम्मानित व्यक्ति मौजूद रहें

👉उत्तर प्रदेश खबर
(सहारनपुर देहात)
नानौता: भनेडा खेमचन्द कृष्णा नदी जल प्रदुषण मुक्ति अभियान के तहत जल बिरादरी की बैठक में समिति अध्यक्ष कर्मवीर राणा ने कहा की हम 1 जुन से धरने पर बैठे हुए है। परन्तु हमे पूर्ण न्याय नही मिल पाया है! गांव का सफाई कर्मचारी तक गांव मे नियमित सफाई नही कर रहा है, जबकि नानौता बी डि ओ साहब को लिखित मे अवगत करा दिया गया था ,की गांव प्रदूषित श्रेणी मे है। हमारा धरना नदी को पुनरजिंवन मिलने तक जारी रहेगा। सोमपाल पुंडीर विक्रम तंवर दिनेस कुलदीप एडवोकेट, बिर सिंह अनिल जैपाल रहे।

👉उत्तर प्रदेश खबर
(सहारनपुर देहात)
मिर्जापुर: मिर्ज़ापुर में कुरैशी बिरादरी के दो पक्षो में पुरानी रंजिश को लेकर जमकर हुयी मारपीट! आधा से अधिक लोगो को लगी चोटे! दो युवक गंभीर, पुलिस मोके पर !!

👉उत्तर प्रदेश खबर
(सहारनपुर शहर)
सहारनपुर: आबकारी विभाग ने चलाया शराब तस्करी के खिलाफ अभियान, 4 तस्कर गिरफ्तार, लाखो की शराब समेत 4 वाहन बरामद.


CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment