प्रधानाध्यापक की तानाशाही, छात्रो का भविष्य अन्धकार में

कुकड़ेश्वर (राकेश भाटी) - शासन सर्व शिक्षा अभियान के तहत स्कुल चले हम , अनिवार्य शिक्षा , सब पढे - सब बढे के माध्यम से शिक्षा का व्यापक प्रचार प्रसार कर रही है, ताकि मध्य प्रदेश का कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न हो। जिसमे मध्यान्ह भोजन, निशुल्क गणवेश, निःशुल्क साइकिल, निःशुल्क पुस्तके, निःशुल्क पौष्टिक दूध, छात्रवृति सहित कई सुविधा बच्चों को मुहैया कराई जाती है।

 आर.टी.आई. नियमो के तहत बच्चों को खेल -खेल में शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक शिक्षा प्रदान की जाती है।लेकिन कुकड़ेश्वर संकुल के शासकीय माध्यमिक विद्यालय कड़ी खुर्द के प्रधानाध्यापक राधेश्याम गुप्ता द्वारा शासन के उद्देश्यों व् आदेशो को तांक पर रख कर ठेंगा दिखाते हुए अपनी मनमानी का जबरदस्त तांडव मचाया जा रहा है,जिसके चलते शासकीय माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा का स्तर काफी हद तक गिरा हुआ है जो दयनीय है। स्कूली छात्राओ ने शिकायत कर बताया है की प्रधानाध्यापक द्वारा विगत कई समय से हम छात्रो को खराब मध्यान्ह भोजन खाने के लिए बाध्य करना, हम छात्र छात्राओ में भेदभाव पूर्ण तरीके से न पढ़ाते हुए नजर अंदाज करना व् हमे स्कुल से निकालने व् कई अन्यत्र स्कुल में भर्ती न होने दूंगा जैसी धमकिया देकर मानसिक वेदना मासूम नोनिहालो को दी जा रही है।

प्रधानाध्यापक की तानाशाही के चलते कई छात्रा शिक्षा से वंचित होकर जाने से कतरा रही है।जिसके चलते एक छात्रा ने अभी टी.सी. निकलवाली है।
"क्या यही है शिक्षा मंदिर जंहा उन नन्हे नन्हे मासूम बच्चों के भविष्य का निर्माण अध्यापक द्वारा किया जाता है वही यह शर्मसार कृत्य जो हो रहा है इससे बच्चों का किस प्रकार का निर्माण होगा।"
नीमच जिले के सम्बन्धित विभाग के आलाधिकारी सहित जिलाधीश महोदय छात्राओ की इस समस्या की ओर ध्यान आकर्षित कर मासूमो को उच्च न्याय दिलाये।

इनका कहना -

" मेने किसी छात्राओ को कुछ नहीं कहा व् किसी प्रकार का कोई दबाव नहीं बनाया, ये सब अनगर्ल बाते है।"
- राधेश्याम गुप्ता
प्रधानाध्यापक - शा.मा. वि. कड़ी खुर्द


इनका कहना -

"अगर ऐसा है तो हम कड़ी खुर्द विद्यालय में जाकर जांच करेंगे व् सत्यता पाई जाती है तो उचित कारवाही हेतु उच्च अधिकारियो को अवगत करवाया जाएगा।"

-विनोद मालवीय
जन शिक्षक
शा.बा.संकुल कुकड़ेश्वर

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment