बदमाशों ने की हैवानियत की हदें पार, रेप के बाद निकाली लड़की की आंखें

रिपोर्टर शेरू खान E & E NEWS

हरदोई। यूपी के हरदोई में एक तेरह साल की दलित नाबालिग लड़की के साथ बदमाश ने दरिदंगी की सारी हदें पार कर दी। रेप करने के लिए बदमाशों ने पहले उसके मुंह में दुपट्टा ठूंस दिया। उसके बाद चाकुओं से उसकी आंखे निकाल लीं। इतना ही नहीं उसके निजी अंगों पर भी चाकू से हमला किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी।

दरअसल ये लड़की शाम को घर का सामान लाने के लिए दुकान गई थी। घर लौटने के बाद उसने कहा कि दुकान पर ही वो दवा भूल आई है जिसे वो लेने के लिए दोबारा दुकान की तरफ गई। काफी देर तक जब वो नहीं लौटी तो परेशान घरवाले उसे ढूंढने निकले। तो गांव के पास ही खेत में उसका शव मिला। खबर सामने आने के बाद पूरे गांव में हाहाकार मच गया।
07860723699

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment