आगरा में दीवार पर लिखा आइएस का स्लोगन, सनसनी

आगरा : देश में कट्टर आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) के बढ़ते खतरे की खुफिया खबरों के बीच शुक्रवार को आगरा में संगठन के एक स्लोगन ने सनसनी फैला दी। कोतवाली के मिश्रित आबादी वाले घने बाजार फुलट्टी में आइएस के समर्थन में अंग्रेजी में 'आइएसआइएस इस्लामिक कमिंग सून' स्लोगन लिखा मिला। आशंका है कि इसके पीछे उग्रवादी संगठन का स्लीपिंग मॉड्यूल हो सकता है।
सुरक्षा एजेंसियों ने क्षेत्र में संदिग्ध लोगों की निगरानी बढ़ा दी है। पुराने आतंकी नेटवर्क से जुड़े मामलों की फाइलें भी देखी जा रही हैं।

शुक्रवार सुबह ग्यारह बजे पुराने शहर के फुलट्टी बाजार में कुछ लोगों की नजर प्याऊ की दीवार पर कोयले से लिखे 'आइएसआइएस इस्लामिक कमिंग सून' संदेश पर गई। इसके बाद पूरे शहर में सनसनी फैल गई।
जानकारी पर पुलिस और खुफिया एजेंसियां दौड़पड़ीं। उन्होंने प्याऊ के आसपास के दुकानदारों और लोगों से कई घंटे पूछताछ की, लेकिन कोई जानकारी हासिल नहीं हो सकी। प्याऊ के पास ही तिलक बाजार है। प्रमुख सराफा बाजार होने के कारण यहां सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं।
पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां इन कैमरों की रिकॉर्डिग को खंगाल रही है। माना जा रहा है कि यह स्लोगन गुरुवार रात या शुक्रवार तड़के लिखा गया होगा। सीओ कोतवाली मनीषा सिंह ने बताया कि संदिग्ध का सुराग हासिल करने को बाजार में लगे सीसीटीवी के फुटेज की मदद ली जा रही है। लिखावट से अनुमान लगाया जा रहा है जिसने भी स्लोगन लिखा है वह पढ़ा-लिखा है।

अमेरिका ने दी थी चेतावनी : अमेरिकी खुफिया एजेंसी ने हाल में चेतावनी दी थी कि आइएस भारत में अपना नेटवर्क फैलाने की कोशिशों में लगा है। यही नहीं जम्मू-कश्मीर में तो पिछले कुछ दिनों में आइएस के झंडे भी फहराये गए। कुछ जगह संगठन के समर्थन में नारे भी लगे।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment