सेंट्रल बैंक में ई-लॉबी सुविधा शुरू

मंदसौर | सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की मंदसौर शाखा में ई-लॉबी सेवा शुरू हो गई है। ई-लॉबी में बैंक उपभोक्ताओं को एक ही स्थान पर नकदी जमा, पासबुक छापने, नेट बैंकिंग जैसी सुविधा मिल सकेंगी। शुभारंभ बैंक के कार्यपालन निदेशक डॉ. आरसी लोढ़ा के विशेष आतिथ्य में हुआ। कलेक्टर स्वतंत्रकुमार सिंह मुख्य अतिथि थे।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment