अभिनंदन नगर औषधालय में डॉक्टर नहीं

मंदसौर | अभिनंदन नगर स्थित शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय में डॉक्टर नहीं है। क्षेत्रवासी कैलाश, पंकज, दिनेश, कारूलाल ने बताया महिला आयुर्वेद स्वास्थ्य कार्यकर्ता उषा जाटव 20 जुलाई से प्रसूति अवकाश पर हैं। औषधालय सेवक राजेंद्र पांडे चार्ज संभाल रहे हैं। यहां जल्द विशेषज्ञों की नियुक्ति की जाए।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment