दो टप्पेबाज धरे गये

दो टप्पेबाज धरे गये
******************
कोंच। कोतवाली पुलिस ने आज दो टप्पेबाजों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने एक व्यक्ति के साथ टप्पेबाजी की थी और रंगे हाथों पकड़े गये। उरई-कोंच बस में दो लोगों ने एक व्यक्ति के साथ 4100 रूपये की टप्पेबाजी कर दी लेकिन रंगे हाथों पकड़ में आ गये। उक्त व्यक्ति ने पुलिस बुला ली जिस पर दरोगा सभाजीत पांडे ने दोनों टप्पेबाजों जिनके नामसलमान पुत्र गफ्फार तथा आसिफ पुत्र मुस्तफा निवासीगण मुरली मनोहर जालौन को गिरफ्तार सम्बंधित धाराओं में चालान कर दिया है।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment