बहू के साथ छेड़खानी करने बाला ससुर चढा पुलिस के हत्थे
*********************************
कोंच। एक कलियुगी ससुर जो कई दिनों से फरार चल रहा था, पुलिस के हत्थे चढ गया और उसको जेल भेज दिया गया। उक्त ससुर ने न सिर्फ अकेले ही बल्कि अपने मित्रों तक के लिये बहू ऑफर की थी लेकिन बहू ने उनके कुत्सित विचारों का जब खुल कर विरोध किया तो उन्होंने बहू को समीप बहने बाले नाले में फेंक दिया था। कोतवाली के दरोगा सभाजीत पांडे ने आज हरप्रसाद जाटव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
*********************************
कोंच। एक कलियुगी ससुर जो कई दिनों से फरार चल रहा था, पुलिस के हत्थे चढ गया और उसको जेल भेज दिया गया। उक्त ससुर ने न सिर्फ अकेले ही बल्कि अपने मित्रों तक के लिये बहू ऑफर की थी लेकिन बहू ने उनके कुत्सित विचारों का जब खुल कर विरोध किया तो उन्होंने बहू को समीप बहने बाले नाले में फेंक दिया था। कोतवाली के दरोगा सभाजीत पांडे ने आज हरप्रसाद जाटव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
0 comments:
Post a Comment