विराट कोहली ने किया युवाओं को प्रेरित!


 

नई दिल्लीः 

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली दुनिया भर के तमाम दिग्गज व फिट क्रिकेटरों में से एक हैं। भारतीय क्रिकेट टीम में रहते हुए अपनी मेहनत के दम पर फिटनेस को एक नए स्तर तक ले जाते हुए विराट कोहली ने बाकी खिलाड़ियों को भी प्रेरित किया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की 


टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को 2-0 से जीत दिलाने के बाद इस कप्तान ने अपनी एक पुरानी व एक ताजा तस्वीर के साथ युवाओं को प्रोत्साहित करने का प्रयास किया है।
गौरतलब है कि विराट कोहली अपने क्रिकेट करियर के शुरुआती दिनों में इतने फिट नहीं थे। उनकी पुरानी तस्वीर देखकर कोई भी बता सकता है कि इस धुरंधर ने अपनी फिटनेस को लेकर कितनी मेहनत की है और ये उनके प्रदर्शन में भी नजर आता है। 

विराट ने दो तस्वीरें ट्वीट की हैं जिसमें एक उनकी पुरानी तस्वीर है जबकि एक नई। इसके साथ विराट ने लिखा, 'एकाग्रता और समर्पण के साथ कुछ भी मुमकिन है। मेहनत करते रहो और विश्वास बनाए रखो। सबका दिन अच्छा हो।'
विराट कोहली ने टीम इंडिया में शामिल होने के अपने शुरुआती दिनों के बाद अपनी फिटनेस पर काम करने की ठानी थी, इसके बाद उन्होंने अपनी लाइफस्टाइल और डाइट पूरी तरह से बदल डाली। नतीजे के रूप में मैदान पर उनका प्रदर्शन सब साबित करता है। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में उन्होंने 139 रनों की पारी खेलकर एक बार फिर फैंस का दिल जीता और सर्वाधिक टेस्ट शतकों की लिस्ट में पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज कप्तान इंजमाम-उल-हक की बराबरी भी कर ली

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment