ताजिया में देखने को मिली हिन्दू मुस्लिम एकता

अमीरनगर (लखीमप र) : अमीर नगर का ताजिया मेला आता है तो ¨हदू-मुस्लिम एकता की अनोखी मिसाल देखी जा सकती है। क्षेत्र का ताजिया मेला सदियों से दूर-दूर तक अपनी सामाजिक सदभावना की शोहरत फैलाए हुए है। ¨हदू धर्म के लोग भी ताजिया मेला में शामिल होते हैं और अपनी मनौती के ताजिया रखते हैं, साथ ही अपने बच्चों के मुंडन संस्कार भी करवाते हैं। अमीरनगर के मोहम्मदपुर कर्बला शरीफ में 20 सितंबर से लेकर 23 सितंबर तक ताजिया मेला लगता है इस मेले में छोटे बड़े सैकड़ों ताजिया होते हैं।

ये हैं आकर्षण मेले में

मुख्य आकर्षण का केंद्र ताजिया होंगे। मिलाव व बैंड बाजा प्रतियोगिता भी मातम कार्यक्रम में होती है। यह मेला सदियों से अपनी ¨हदू मुस्लिम एकता की विरासत को संजोए हुए हैं। इस कारण यह ताजिया मेला एक अलग आज के समय में अपनी पहचान बनाए हुए हैं।

क्या कहते हैं ग्रामीण

आत्मा नंद शुक्ला बताते हैं कि मोहर्रम का मेला काफी पुराना है। इस मेले में दूर दराज से लोग मेला देखने आते हैं और अपनी श्रद्धा अनुसार ताजिया रखते हैं। दरगाह सिकंदरी के सज्जादा नशीन रियाज मियां बताते हैं कि ताजिया ताजिया मेला एक लंबे अरसे से होता चला आ रहा है।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment