2019 की तैयारी

नई दिल्ली: 






आज से भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक जारी है। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अरुण जेटली , नितिन गडकरी, सुषमा स्वराज समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

-
अमित शाह ने बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। शाह ने कहा कि बीजेपी मेकिंग इंडिया में लगी है, जबकि कांग्रेस ब्रेकिंग इंडिया में लगी है।
-अमित शाह ने कांग्रेस नेता पी चिदंबरम पर तंज कसते हुए कहा वो फैक्ट के आधार पर अर्थव्यवस्था, जीडीपी और जीएसटी पर बहस करें।
- एनआरसी मुद्दे पर अमित शाह ने कहा कि एक भी घुसपैठियों को देश में नहीं आने दिया जाएगा। हालांकि बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से अगर कोई सिख-हिंदू-बौद्ध और क्रिश्चन भारत से मदद मांगेगा, तो उन्हें शरण देने के लिए तैयार हैं।
-अमित शाह ने कहा, 'युवाओं, महिलाओं और किसानों के लिए मोदी सरकार ने कई ऐसी योजनाएं लॉन्च की है, जिसको जनता तक पहुंचाना जरूरी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से मोदी सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने की अपील की।
- पार्टी के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे। भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज समेत वरिष्ठ नेता पहुंचे ।







- बैठक में अमित शाह ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से कहा कि अगले सात महीने तक सिर्फ भारत माता और कमल के निशान को याद रखें।
- सूत्रों के मुताबिक पार्टी के अगामी चुनाव को देखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को अध्यक्ष के तौर पर 1 साल का कार्यकाल बढ़ाया जाएगा। शाह की अगुवाई में ही अगामी लोकसभा चुनाव लड़ा जाएगा। दरअसल जनवरी 2019 में अमित शाह का कार्यकाल खत्म हो रहा है। लेकिन अभी संगठन चुनाव नहीं कराने का फैसला किया गया है। 1 साल के बाद ही संगठन चुनाव होंगे।
- कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए शाह ने कहा कि हमें उन 30 करोड़ लोगों तक पहुंचना है जो मोदी सरकार के ग़रीब कल्याण योजनाओं के लाभार्थी हैं। बता दें कि रविवार की शाम 5 बजे तक बैठक चलेगी। समापन भाषण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देंगे।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment