नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की नई फिल्म 'सुई धागा" का ट्रेलर रिलीज होते ही ट्विटर यूजर्स ने उन्हें आड़े हाथ लेना शुरू किया. ट्रेलर में अनुष्का बिल्कुल देसी अंदाज में नजर आई हैं. सोशल मीडिया यूजर्स को गांव की महिला का किरदार निभा रहीं अनुष्का के एक्सप्रेशन्स हजम नहीं हुए, ऐसे में उन्होंने एक्ट्रेस की जमकर खिल्ली उड़ाई और Memes बनाकर इसे वायरल किया. ट्रेलर में अनुष्का शर्मा रोते हुए नजर आईं, साथ ही नीले रंग की साड़ी में उनके एक्सप्रेशन्स देखते ही बने. ऐसे में ट्विटर यूजर्स ने अनुष्का के लुक को अलग-अलग जगह फिट कर, ढे़र सारे Memes बनाए. कभी अनुष्का अपने पति विराट कोहली के साथ खेल के मैदान में दिखीं, तो कभी पीएम मोदी के बगल में. धरती से लेकर चांद तक, अनुष्का इन Memes में हर जगह नजर आ रही हैं...

देखें, अनुष्का शर्मा के पॉपुलर Memes...

बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की नई फिल्म 'सुई धागा" का ट्रेलर रिलीज होते ही ट्विटर यूजर्स ने उन्हें आड़े हाथ लेना शुरू किया. ट्रेलर में अनुष्का बिल्कुल देसी अंदाज में नजर आई हैं. सोशल मीडिया यूजर्स को गांव की महिला का किरदार निभा रहीं अनुष्का के एक्सप्रेशन्स हजम नहीं हुए, ऐसे में उन्होंने एक्ट्रेस की जमकर खिल्ली उड़ाई और Memes बनाकर इसे वायरल किया. ट्रेलर में अनुष्का शर्मा रोते हुए नजर आईं, साथ ही नीले रंग की साड़ी में उनके एक्सप्रेशन्स देखते ही बने. ऐसे में ट्विटर यूजर्स ने अनुष्का के लुक को अलग-अलग जगह फिट कर, ढे़र सारे Memes बनाए. कभी अनुष्का अपने पति विराट कोहली के साथ खेल के मैदान में दिखीं, तो कभी पीएम मोदी के बगल में. धरती से लेकर चांद तक, अनुष्का इन Memes में हर जगह नजर आ रही हैं...

देखें, अनुष्का शर्मा के पॉपुलर Memes...
बारिश के मौसम में घर के सदस्यों में अगर बुखार के लक्षण दिखें तो घबरायें नहीं, तुरंत डॉक्टर की सलाह लें। साफ-सफाई रखें। pic.twitter.com/2rvi6c4AGY— Rofl Gandhi (@RoflGandhi_) August 20, 2018
Now who did this? pic.twitter.com/VUrboDxfK6— Mask ishan (@Mr_LoLwa) August 20, 2018
Same person who did this pic.twitter.com/ozer8K7rvr— (@theBlackkSky) August 20, 2018
Anushka at unusual places. pic.twitter.com/HCOKcL0jwb— Akram (@akramismm) August 19, 2018
— Deepika (@DeepikaNutrite) August 21, 2018
| फिल्म "सुई धागा"के एक दृश्य में वरुण धवन और अनुष्का शर्मा |
0 comments:
Post a Comment