ऐसे रखें पत्नी को खुश

Patni Ko Kaise Khush Karen In Hindi अगर आप सोच रहें है की पत्नी को कैसे खुश रखे तो आप अकेले नहीं है आमतौर पर हर पति अपनी पत्नी को खुश रखना चाहता है और जानना चाहता है की पत्नी को खुश रखने के लिए क्या क्या करना चाहिए, लेकिन रोजमर्रा के कामों का तनाव और जिम्मेदारियों के बोझ के कारण पति अपनी पत्नी को अधिक समय नहीं दे पाता है जिसके कारण दोनों में मनमुटाव हो जाता है।

इसके साथ ही ज्यादातर मर्द घर के बाहर की जिम्मेदारी संभालते हैं जबकि घर के अंदर की जिम्मेदारी (responsibility) पत्नी के कंधों पर होती है और वे उससे कभी पूछते भी नहीं कि वह घर कैसे चला रही है। यही कारण है कि पत्नी और पति के रिश्ते से ताजगी (freshness) खत्म हो जाती है और बीवी को इस बात की शिकायत (complain) रहती है कि खुश रखना तो दूर की बात है उसके पति तो उसका जरा भी ख्याल (care) नहीं रखते हैं। यदि आप भी ऐसे पति हैं जो अपने पत्नी को खुश रखने के तरीके ढूंढ रहे हैं तो हम आपको पत्नी को खुश रखने के कुछ ऐसे आसान से तरीके बता रहे हैं जिससे आप व्यस्त रहते हुए भी अपनी पत्नी को खुश रख सकते हैं।
ज्यादातर घरों में पति घर के काम में अपनी पत्नी की किसी भी तरह से मदद नहीं करते हैं। पुरुषों का मानना होता है कि घर के काम महिलाओं के लिए बने हैं और उन्हें ही करना चाहिए। यदि आप ऐसी धारणा रखते हैं तो अपने इगो को छोड़कर घर के काम में अपनी पत्नी की हर संभव मदद करें। यदि आप खाली हैं और आपके पास समय है तो आप उससे पूछ सकते हैं कि किस काम में आप उसकी मदद कर सकते हैं। यदि आप इस तरह से अपनी पत्नी की मदद करने के लिए उससे पूछेंगे तो जाहिर है उसे बहुत अच्छा (happy feeling) लगेगा और वह आपके इस व्यवहार से खुश रहेगी।
  1. अपनी पत्नी को हमेशा खुश रखने के लिए आपको अपनी पत्नी के हर पसंद नापसंद के बारे में अच्छी तरह से जानना चाहिए। आप समय-समय पर अपनी पत्नी को सरप्राइज देते रहें। कभी उसके पसंद की साड़ी और गहने उसे बिना बताए गिफ्ट करें तो कभी उसे बिना बताए फिल्म की टिकट लेकर ऑफिस से घर आएं और उसे मूवी चलने के लिए कहें। आप चाहें तो उसके पसंद की खाने पीने की चीजें भी पैक कराकर घर ला सकते हैं और उसे बिना बताए कहीं घूमने जाने की प्लानिंग कर सकते हैं। यदि आप अपनी पत्नी की छोटी-छोटी पसंद का ख्याल रखेंगे तो वह आपसे बहुत खुश रहेगी।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment