👉🏻 शादी का झासा देकर तीन बच्चों के पिता ने युवती का बनाया MMS,
👉🏻 लाखों रुपये हडपे, अब दे रहा धमकी
👉🏻 न्याय पाने के लिए जौनपुर मे दर-दर भटक रही महाराष्ट्र से आयी युवती
👉🏻 न्याय ना मिलने पर लड़की ने दी आत्मदाह की धमकी !।
शादी का झासा दे जौनपुर निवासी तीन बच्चों के पिता ने महाराष्ट्र की एक युवती से नजदीकी बढ़ा कर लाखो रुपये ऐठ लिए और रुपये वापस न करने के लिए उसको नसीली कोलडिक पिलाकर MMS बना लिया और अब चुप रहने की दे रहा धमकी ।विवाहित पुरुष अजीत कुमार मिश्रा (42) पुत्र श्री दया शंकर मिश्रा जौनपुर से मुम्बई पहुँचता है, और किसी व्यवसाय को शुरू करने के लिये रुपयो की ज़रूरत की आस में उसे एक किरण दिखी, मुम्बई की एक धन और प्रापर्टी से मज़बूत लड़की वर्षा गणपति (परिवर्तित नाम) निवासी- जनपद - पालघर, महाराष्ट्र मिलती है।अजीत कुमार मिश्रा ने वर्षा से रुपए की पहली क़िस्त के रूप में साढे तीन लाख रुपए लिये और इसी प्रकार रुपये की लेनदारी का सिलसिला शुरू हुआ, आते जाते रहने के बीच अजीत कुमार मिश्रा ने वर्षा से नजदीकियां बड़ायी और बात रिलेशिनशिप तक पहुँच गई। तीन बच्चों के पिता अजीत कुमार मिश्रा ने वर्षा को सब्ज़बाग दिखाए और स्वयं को अविवाहित बताते हुए शादी का प्रस्ताव रखते हुए अपने घर ना बुला कर जौनपुर के पालीटेक्निक चौराह पर सिथित एक होटल पर ठहराया और कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला कर पिला दिया।
नशे की हालत मे अजीत कुमार मिश्रा ने वर्षा से सम्बन्ध बनाते हुए एमएमएस बना लिया (NKB)।जिसके बाद अजीत कुमार मिश्रा और अजीत कुमार मिश्रा की पत्नी समेत परिवार के अन्य चार लोगो ने होटल में पहुचकर वर्षा पर दबाव बनाते हुए धमकी देते हुए मुम्बई वापस जाने को बोला, जब वर्षा ने अपना विवाह अजीत कुमार मिश्रा से करने और रुपए की वापसी की बात किया, तो अजीत कुमार मिश्रा ने जान से मारने की धमकी दी। मानसिक और शारीरक रूप से परेशन होकर कोतवाली जौनपुर में वर्षा ने एक शिकायत दर्ज़ कराई, लेकिन कोतवाली पुलिस का रवैया ढुलमुल और टालमटोल का बना हुआ है, वही कोतवाली जौनपुर पुलिस वर्षा को वापस मुम्बई जाने का दबाव बनाने लगी, वर्षा ने "नगर की बात" हिंदी समाचार पत्र- लखनऊ के दूरभाष पर बताया यदि उसको 03:12:2015 तक न्याय नही मिला और पुलिस दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई नही करती तो वह मुम्बई ना जाकर, जौनपुर में किसी भी दिन आत्मदाह कर लेगी, और मेरी मौत का ज़िम्मेदार अजीत कुमार मिश्रा, आजित कुमार की पत्नी समेत अन्य पारिवारिक सदस्यों को ही माना जाए।
यदि समय रहते कोतवाली जौनपुर पुलिस ने हीलाहवाली दिखाई, और वर्षा की धमकी सच में बदल गई तो उत्तर प्रदेश पुलिस के लिये एक और बदनुमा दाग साबित हो सकती है।
वर्षा (पीड़ित) 07875008822
पुलिस अधिक्षक, जौनपुर-यूपी
09454400280, 09454401066
0 comments:
Post a Comment