--------उत्तर प्रदेश हेड कृष्णा पंडित E&E न्यूज़--------


👉🏻 : सेवापुरी।कपसेठी थाना क्षेत्र के शिवदासपुर गांव के सामने  भदोही जा रही बैगनार से बृद्ध सियाराम 70 वर्ष को पैदल सड़क पार करते समय धक्का लग गया जिससे वह घायल हो गया है।ग्रामीणों ने बैगनार को रोक कर चालक के साथ सवार पुरुष और महिलाओ की जमकर पिटाई कर युवती की सोने की चैन और पर्स भी लूट लिए है।पिटाई से युवती की हालत गम्भीर बनी है।मौके पर पुलिस पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई है।

👉🏻 : मंडुवाडीह ;- चॉदपुर चौराहे पर आज शाम दशहरा मेला होना है  जिसकी तैयारी मे बीती रात नौ बजे चॉदपुर चौराहे पर रावण का पुतला खडा किया गया था जिसे देर रात दो बाइक पर सवार चार अवांछनीय तत्वो ने आग लगा दिया  मौके पर मौजूद आटो चालक जब उन्हें पकडने का प्रयास किया तो उसे मार पीट कर कैण्ट के तरफ भाग निकले  ।
सूचना पाकर  राम लीला समिति के महामंत्री आर   डी   यादव मौके पर पहुँचे और क्षेत्रीय लोगो के साथ सुबह चॉदपुर चौराहे पर ही धरने पर बैठ गये  जो दो घण्टे तक चला  मौके कर थानाध्यक्ष मंडुवाडीह फरीद अहमद पहुँचे और गिरफ्तारी का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया ।
महामंत्री ने बताया कि एक बाइक का नम्बर पुलिस को दिया गया है ।
जले हुए पुतले को कारिगरो ने फिर से बनाना शुरू  कर   दिया है  ।
चॉदपुर के मेले मे लगभग पचास लाग बिमान निकलते हैं  जो आकर्षण के केन्द्र होते हैं

👉🏻 :  बिहार के राज्यपाल  पहुचे विश्वनाथ मंदिर

👉🏻 : सेवापुरी।कपसेठी थाना क्षेत्र के भरहरिया गांव निवासी कृपा शंकर पटेल के घर आज पूर्वाह्न 11 बजे बाईक सवार दो बदमाश पगड़ी बांधे आये और सीधे कमरे में घुस कर लूटपाट कर भाग गए।घटना के समय कृपा की पत्नी सबिता बच्चे को शौच कराने गई थी।ज्योहि सबिता देखी तो हल्ला मचाने लगी तो बदमाश सकलपुर की तरफ भागे।गृह स्वामी के अनुसार बदमाशो ने आलमारी में रखी दो सोने की मंगल सूत्र,एक सोने की चैन,पंद्रह हजार नगद,के साथ चांदी के जेवरात ले गए।घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई है।

👉🏻 : रोहनियॉ थाना क्षेत्र के Krishna Nagar गॉव के सामने लठीयॉ (रोहनियॉ) निवासी मीरा नामक महिला की मोपेड सवार ने जोरदार टकर मारा महिला रोड पारकर रही थी.

👉🏻 : एस एस पी महोदय के नेतृत्व में आज शाम 4 से  6 बजे तक जनपद में चलेगी महाभियान, बगैर हेलमेट, तीन सवारी एवं नो पार्किंग में खड़े वाहन चालकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही

👉🏻  : काशीविद्यापीठ में चुनाव प्रचार के दौरान दो गुट आपस में भिडे। आज एन डी बी पी  से अध्यक्ष पद प्रत्याशी आयुषी श्रीमाली  और एन एसवाई  से उपाध्यक्ष पद प्रत्याशी शशांक शेखर सिंह एक दूसरे ग्रुपो के  सदस्यो  का आईकार्ड दिखाने को लेकर भिड गये जवाब में प्रशासन द्वारा लाठी चार्ज कर के भीड पर कमान्ड किया।इसके बाद दोनों छात्र गुट धरना प्रदर्शन पर बैठ गए।       

👉🏻 : कल दिनांक 7,11,15,को दोपहर 12 बजे मा महापौर जी ने अपने कक्ष में सर्वदलीय पार्षदो की बैठक आहूत की है सभी साथी समय से आने का कष्ट करें धन्यवाद

👉🏻 : अन्नपूर्णा मन्दिर में धनतेरस के मद्देनजर प्रशासनिक बैठक सम्पनं adm सिटी और sp सिटी ने महंथ जी के साथ बैठक कर पुरी जानकारी ली और मन्दिर परिसर का भ्रमण किया मन्दिर में श्रधालुओं के आने जाने मार्ग की जानकारी ली लाइट व्यवस्था बिजली व्यवस्था इत्यादि समस्त बातो पर परिचर्चा की। 7 बजे शुरू हुई बैठक 8 बजे खत्म हुई।

👉🏻 : आदमपुर के कोनिया मे राजेंद्र विश्वकर्मा की संदिग्ध मौत. परिजनो ने जमीनी विवाद मे जताई हत्या की आशंका.

👉🏻 : फूलपुर के मंगारी तिराहे पर चेकिंन के दौरान चोरी की बाइक, 3 जिन्दा कारतूस व 315 बोर के तमंचा संग एक धराया.

👉🏻 : शिवपुर:कादीपुर में करंट की चपेट में आने से एक ही परिवार के 3 लोग झुलसे।जिसमे दो की मौत।और एक की हालत गंभीर बनी हुई है जो शिवपुर सेवा सदन अस्पताल में भर्ती।

रिपोर्टर अंकित कुशवाहा

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment