गंगा महोत्सव कृष्णा पंडित के साथ............

वाराणसी: गंगा महोत्सव की तीसरी और अंतिम निशा में भोजपूरी गायिका की ठुमरी चैती पर देर रात तक दर्शक झूमते रहे। समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल रामनाईक शामिल हुए। प्रसिद्ध लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने मीडिया के सवालों पर कहा कि आमिर खान को किस तरह से लगता है कि इस देश में असहिष्णुता का मौहाल बढ़ रहा है और अगर ऐसा उन्हें लगता है तो आमिर खान या किरण राव को यह बताना चाहिए कि भारत से बेहतर और सहनशीलता वाला ऐसा कौन सा देश है जहाँ वे भारत छोड़ कर जाना चाहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि आमिर खान को अपनी फ़िल्म रंग दे बसंती का वो डायलॉग याद करना चाहिए जिसमें वो कहते हैं कि कोई भी देश परफेक्ट नहीं होता। वहां के लोग मिलकर उसे परफेक्ट बनाते है तो क्या आमिर खान अपने देश को इस तरह के बयान देकर परफेक्ट बनाना चाहते है। 

वहीं दूसरी तरफ गंगा महोत्सव में पहुंचे प्रसिद्ध गायक अनूप जलोटा ने भी आमिर खान के बयान और असहिष्णुता को लेकर सम्मान वापस किये जाने की आलोचना की। उन्होंने कहा कि जिस देश से उन्हें इतना प्यार और सम्मान मिल रहा है उस देश के प्रति उनकी भी जिम्मेदारी बनती है। अनूप ने कहा कि आमिर को ऐसा बयान नहीं देना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि यह देश का अपमान है। 

प्रसिद्ध गायक अनूप जलोटा यहां किसी कार्यक्रम में भाग लेने नहीं बल्कि 'देव दीपावली' देखने के लिए पहुंचे हैं। श्री जलोटा के अनुसार 'देव दीपावली' के बारे में इतना सुन रखा था कि इसको देखने आने से अपने को रोक नहीं पाया। 

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment