कोंच।सपा जिलाध्यक्ष चौधरी धीरेन्द्र यादव ने आज अपने कोंच स्थित आवास पर पत्रकार वार्ता बुलाई थी जिसका उद्दश्य जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिये होने बाली दावेदारियों का खुलासा करना था। उन्होंने बताया कि चूंकि यह पद महिला के लिये आरक्षित है लिहाजा पार्टी के बैनर बाली जीती महिलाओं में से चार ने अपनी दावेदारियां उनके समक्ष प्रस्तुत की हैं। उन्होंने बताया कि दावेदारियां प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 17 नवंबर तक उनके समक्ष रेंढर सीट से जीती ब्लॉक प्रमुख माधौगढ सुदामा दीक्षित की पत्नी नम्रता तिवारी दीक्षित, बबीना सीट से जीत कर आईं अजहर बेग की पत्नी फरहा नाज, ऐर सीट से जीती पूर्व जिपं सदस्य सुरेन्द्र मौखरी की पत्नी संध्या सुरेन्द्र मौखरी तथा चुर्खी से विजयी हुई नन्हूंराजा की पत्नी इच्छाराजे की दावेदारियां आईं हैं और इनमें से ही अगला जिला पंचायत अध्यक्ष होगा। इन सभी नामों को वह आज ही पार्टी आलाकमान के पास भेज रहे हैं, अंतिम फैसला पार्टी आलाकमान को ही लेना है। एक सवाल के जबाब में उन्होंने कहा कि उनके पास अपनी पार्टी का जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने के लिये पर्याप्त नंबर्स हैं, एक दो की आवश्यकता पड़ेगी तो कई निर्दलीय उनके संपर्क में हैं। खरीद फरोख्त के सवाल पर उन्होंने कहा कि सपा की संस्कृति खरीद फारोख्त में विश्वास नहीं करती है बल्कि विकास के कामों में विश्वास करती है जिसके चलते ही कई गैर सपाई जिपं सदस्य उन्हें बिना शर्त समर्थन देने के लिये राजी हैं।इस दौरान पार्टी नगर अध्यक्ष गुफरान अहमद सिद्दीकी, विधानसभा अध्यक्ष प्रतिपालसिंह गुर्जर, क्षेत्र पंचायत सदस्य चौधरी मोहनसिंह उर्फ डंपी आदि मौजूद रहे।
news
0 comments:
Post a Comment