लखनऊ-सुरक्षित खाद्द अभियान पर वॉकेथन का आयोजन,सांसद डिम्पल यादव करेंगी वॉकेथन में शिरकत,सुबह 8 बजे 1090 मुख्यालय पर वॉकेथन का आयोजन
मैनपुरी-प्रधान प्रत्याशी को प्रधान प्रत्याशी ने मारी गोली,आख में गोली लगने से हालत गंभीर,अस्पताल रेफर,बेबर थाना क्षेत्र के छबीलीपुर गांव की घटना
गाजियाबाद- डेढ़ साल के मासूम की नाले में डूबकर मौत, घर के बाहर खेलते समय हुआ हादसा, लोनी के डाबर तालाब कॉलोनी की घटना
कुशीनगर- प्रधान प्रत्याशी के भाई की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, गांव के बाहर सड़क किनारे पड़ा मिला युवक का शव, हत्या की आशंका,पुलिस जांच में जुटी, रामकोला थाना क्षेत्र के दिहुलीगांव की घटना
हरदोई- 700 लोगों पर आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज, प्रधान प्रत्याशी सहित 700 लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा, हरदोई के अतरौली थाना क्षेत्र का मामला
जालौन- उरई जिला कारागार में बंदी की मौत, बीमारी के चलते हुई कैदी की मौत, 4 हत्याओं के आरोपी कैदी सत्यव्रत की मौत, झांसी जेल से 16 मई को आया था कैदी
लखनऊ- ताज होटल ने पेमेंट लेकर भी नहीं दिया सांसद को कमरा, राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा से बुकिंग में की धोखाधड़ी, गोमतीनगर के होटल ताज में बुक हुआ था एडवांस में कमरा, एडवांस में होटल प्रबंधन ने सांसद से ले लिया था पेमेंट, गोमतीनगर थाने में होटल प्रबंधन के खिलाफ दर्ज होगा केस
कानपुर- ट्रक से कुचलकर युवक की मौत, चालक ट्रक लेकर मौके से फरार, गोविन्दनगर के गुजौली हाईवे की घटना
बाराबंकी- यातायात पुलिस कर्मियों की मदद में आगे आए दवा व्यापारी, पुलिस कर्मियों को प्रदूषण से बचाने के लिए निःशुल्क देंगे मॉस्क, वायू प्रदूषण से सबसे ज्यादा बीमार होते है पुलिस कर्मी, यातायात पुलिस कर्मियों को केमिस्ट ग्रुप कल बाटेंगा मॉस्क
रायबरेली- चुनावी रंजिश में दबंगों ने युवक को पीटा, प्रधान पद प्रत्याशी को भी दौड़ाकर पीटा, शहर कोतवाली इलाके की घटना
जौनपुर- चुनावी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट,फायरिंग, आधा दर्जन लोग घायल,जिला अस्पताल में भर्ती, सरपतहा के सुइथाकला गांव की घटना
शाहजहांपुर- शराब पीने से युवक की मौत, कांठ के रमपुरा गांव की घटना
इटावा- चुनावी रंजिश में दो पक्षों में फायरिंग,4 घायल, गंभीर रुप से घायल जिला अस्पताल में भर्ती, जसवंतनगर के नगला राठौर गांव की घटना
झांसी- कूप निर्माण में 50 लाख के भुगतान का मामला, शिकायत के 4 माह बाद भी आरोपियों पर नहीं हुई कार्रवाई, मऊरानीपुर के किसानों ने की थी धांधली की शिकायत, बुंदेलखंड को मिले पैकेज से की गई थी धांधली
लखनऊ- राजधानी में एसएससी की परीक्षा, 65 हजार छात्र-छात्राएं परीक्षा में होंगे शामिल, रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर खास इंतजाम, 105 केंद्रों पर आयोजित कराई जाएगी परीक्षा, जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट कराएंगे परीक्षा, यातायात दुरूस्त करने के लिए विशेष पुलिस लगाई गई, आवश्यकता पड़ने पर शहर में होगा रूट डायवर्जन
0 comments:
Post a Comment