बाराबंकी :

गांवों की सफाई न करने वाले तीन सफाई कर्मचारियों को जिला पंचायत राज अधिकारी ने बर्खास्त कर दिया है। इसके अलावा उन सफाई कर्मियों का चिन्हांकन किया जा रहा है जो गांवों में कम और ब्लॉकों पर दिन काटते हैं। जिससे गांवों की गंदगी बनी की बनी रहती है।
जिला पंचायत राज अधिकारी अभय कुमार शाही ने तीन सफाई कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है। जिसमें विकास खंड हरख के ग्राम मिर्जापुर में तैनात श्यामू करीब छह माह से गांव में न ही सफाई कर रहा था और न ही गांव आ रहा था। इसके अलावा ब्लॉक मसौली के ग्राम चंदवारा में तैनात सफाई कर्मी ओम प्रकाश बाथम भी अपनी जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ रहा था। जबकि विकास खंड ¨नदूरा के ग्राम सैंदर गांव में तैनात सफाई कर्मी राजेश कुमार भी करीब छह माह से गायब था। विभाग द्वारा तीन नोटिस भेजकर सुधरने का मौका दिया गया था लेकिन न ही जवाब आया और न ही अपनी ड्यूटी की। इस लापरवाही पर डीपीआरओ ने बर्खास्त कर दिया है। वहीं ऐसे भी सफाई कर्मियों को चिन्हित किया जा रहा है जो गांवों में कम और विकास खंड मुख्यालय पर अधिक नजर आते हैं। जिससे गांवों में गंदगी बढ़ती जा रही है।
इनसेट
-न्याय पंचायतवार होगी गांवों की सफाई
बाराबंकी : अब गांवों में साफ-सफाई करने के कार्यों में बदलाव लाया जाएगा। जिस तरह से कार्य चल रहा है उससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं इस तरह की शिकायतों से भी कार्यालय भरा पड़ा रहता है। अब प्रत्येक न्याय पंचायतवार तैनात सभी कर्मियों को एक गांव में लगाया जाएगा। चप्पे-चप्पे की सफाई करने के बाद दूसरे गांव में सभी कर्मी लगेंगे। इसी तरह से सभी कर्मी एक साथ सफाई पर लगाया जाएगा। यदि इस दौरान कोई भी कर्मचारी गैरहाजिर होता है तो अगला सफाई कर्मी इसकी सूचना तत्काल विभाग के अधिकारी या सहायक विकास खंड अधिकारियों को सूचना देगा। इस तरह से कोई भी कर्मी गैरहाजिर भी नहीं हो पाएगा और एक साथ में गांवों की अच्छी सफाई भी हो जाएगा।
तीन गांवों के सफाई कर्मियों को नोटिस भेजने के बाद मंगलवार को बर्खास्त कर दिया गया है। यह सभी कर्मी छह माह से गांव में नहीं आ रहे थे। जिन पर कार्रवाई की गई है। इसके अलावा न्याय पंचायतवार एक साथ में सभी सफाई कर्मियों को लगाया जाएगा। जिससे प्रत्येक गांवों की गंदगी साफ की जा सकेगी। '' अभय कुमार शाही, जिला पंचायत राज अधिकारी, बाराबंकी।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment