कमिश्नर नितिन रमेश गोकर्ण ने गंगा महोत्सव

एवं देवदीपावली की तैयारी के दृष्टिगत् गंगा घाटो के निरीक्षण के दौरानघाटो पर जमा सिल्ट एवं किनारो पर पड़े कूड़े के ढेर को देख गहरी नाराजगी जतायी। उन्होने नगर निगम के अभियंता से पूछा कि गत् माह किये गये निरीक्षण के दौरान दिये गये निर्देश के बावजूद जमा सिल्ट एवं किनारो पर पड़े कूड़े के ढेर अब तक क्यों नही हटाया गया। निरूत्तर अभियंता सिर झूकाये खड़े रहे। कमिश्नर ने युद्वस्तर पर अभियान चलाकर देवदीपावली से पूर्व घाटो पर पड़े सिल्ट एवं कूड़े के ढेर को तत्काल् हटाये जाने का निर्देश दिया। उन्होने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि घाटो की सफाई कार्य में जिला पंचायत राज अधिकारी के माध्यम से 250-300 सफाई कर्मियों को भी लगाया जाय। उन्होने घाटो के सफाई कार्य में कत्तई लापरवाही न बरतने की नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहॉ कि अब शिथिलता बदा्रस्त नही किया जायेगा।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment