उरई○ रामपुरा ब्लाक में सबसे बड़ी ग्राम पंचायत टीहर मानी जाती है टीहर, कुनियापुरा को जोड़कर यहां ग्राम प्रधान बनाता है इस बार यहां का नजारा कुछ अलग ही देखने को मिल रहा है 23 प्रत्याशी चुनावी मैदान में खड़े हैं और एढी-चोटी का जोर लगा रहे जनता को लुभाने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ग्रामीणों को पहले की कार्यशैली देखकर सबक मिल गया है बेजुबान भोली भाली जनता से अमूल्य मतदान करवाने के बाद उनकी सुनने वाला पाँचों बर्ष कोई दिखाई नहीं देता।
कम उम्र अच्छा जनसम्पर्क रखने वाले युवा प्रत्याशी सुनील गुप्ता ( जोनी ) को नव युवकों से लेकर बुजुर्गों तक अच्छा उत्साह देखा जा सकता है। वहीं दूसरी ओर अन्य प्रत्याशी एढी-चोटी का जोर लगाने में लगे हैं फिर भी इस प्रत्याशी के आगे फीके पड़ते नजर आ रहे हैं, गांव की जनता इस प्रत्याशी को लगनशील और कुशल प्रत्याशी के रूप में देख रही हैं इसी बजह से ये प्रत्याशी चुनावी मैदान में अव्वल दिखाई दे रहा है।
रिपोर्ट :- रमा कान्त सोनी
E&E News ऊरई ( जालौन )
www.newsene.com
0 comments:
Post a Comment