रोहिणी सेक्टर-24 से बेगमपुर जाने वाले मार्ग के चौराहे पर पानी की पाइप लाइन में रिसाव के कारण परेशानी बढ़ गई है। इसके कारण यहां से गुजरने वाले वाहनों और पैदल यात्रियों को सबसे अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कुछ महीनों से इस रास्ते में बिछी पाइप लाइन में रिसाव की समस्या आ रही है। इसके बारे में स्थानीय लोगों ने संबंधित विभाग को कई बार सूचना देकर उन्हें अवगत कराया है, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ। रिसाव के कारण पानी लगातार पाइपों से बह रहा है। इससे चौराहे पर जलजमाव हो गया है। बेशकीमती पेयजल लोगों के काम आने के बजाय नालों में बह रहा है, लेकिन संबंधित विभाग इसकी सुध लेने तक को तैयार नहीं है। प्रतिदिन इस रास्ते से गुजरने वाले वाहन इस परेशानी से दो चार होते हैं। जलजमाव के कारण वाहनों को चलाने में दिक्कत आती है। वाहन चालक भी इसके कारण इस रास्ते से गुजरने में कतराते हैं। इस समस्या को लेकर लोगों में काफी नाराजगी है। लोग पानी की इस बर्बादी को लेकर ¨चतित भी हैं। लोगों का मानना है कि यदि समय रहते इसे ठीक नहीं कराया गया तब लोगों के घरों में आने वाला पानी में कटौती होने की संभावना है। इस समस्या की संभावना से भी लोग इसे जल्द ठीक कराने की मांग करा रहे हैं। दूसरी तरफ लगातार पानी रिसाव और जलजमाव से मुख्य चौराहे पर कीचड़ बनने के कारण भी लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो गया है।
----------------------
पानी की पाइप लाइन में गड़बड़ियों की जांच के लिए टीम कार्य कर रही है। इसे लेकर जोनल स्तर पर अधिकारियों की टीम मुआयना कर समस्याओं को दूर करने में जुटी है। जल्द इसमें सुधार की संभावना है।
-संजम चीमा, प्रवक्ता, जलबोर्ड।
रिपोर्ट-ऋषि राज
0 comments:
Post a Comment