......प्रकाशनार्थ......... .

कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी ने विधायक श्री अजय राय की गिरफ्तारी के घटनाक्रम पर गहरी चिन्ता के साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री राजेश पति त्रिपाठी को फोन करके सारी जानकारी ली और उसके बाद प्रदेश के शीर्ष पार्टी पदाधिकारियों को फोन कर अन्याय के विरुद्ध श्री राय के संघर्ष में पार्टी के एकजुट सक्रिय खड़े रहने का निर्देश दिया।उन्होंने उन्हें श्री अजय राय के मनोबल को न केवल अन्याय से लड़ाई में ताकत देने,बल्कि यह संदेश देने की हिदायत भी दी कि पूरी कांग्रेस उनके साथ खड़ी है।         .  उ.प्र.कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रो.सतीश राय के अनुसार  श्रीमती गांधी का आज शाम फोन आने पर श्री त्रिपाठी ने विस्तार से विधायक की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए बताया कि उन्हीं जैसी भूमिका में प्रदर्शन में रहे भाजपा विधायकों को नामजद नहीं किया गया और अजय राय एवं अन्य उन कांग्रेस नेताओं को अभियुक्त बनाया गया जो काशी में नरेन्द्र मोदी की विफलता के विरुद्ध लगातार आन्दोलित थे। इसी दृष्टि से स्वामी अविमुक्तरेश्वरानंद को भी अन्य संतों सहित नामजद किया गया। पूरी कार्रवाई मोदी और मुलायम सिंह की हालिया राजनीतिक सांठगांठ का नतीजा है।                               .   प्रदेश प्रवक्ता के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष ने बाद में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ.निर्मल खत्री और प्रदेश प्रभारी पार्टी महासचिव मधुसूदन मिस्त्री जी से भी वार्ता की और उन्हें श्री राय से कल पतेहगढ जाकर मुलाकात करे।एवं काशी में अन्याय से लड़ाई में संतजन को संघर्ष में कांग्रेस के पूरे सहयोग का निर्देश दिया।उल्लेखनीय है कि श्री राय की गिरफ्तारी पार्टी उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी से मिलकर बनारस वापसी के समय एयरपोर्ट रनवे पर गिरफ्तार कर ली गई थी।   
        प्रदेश प्रभारी एवं प्रदेश अध्यक्ष जी कल दिनांक ०८.१०.१५ समय बारह बजे अजय राय से जेल में जाकर मुलाकात करेंगें।              =प्रो.सतीश राय,.प्रवक्ता,उ.प्र.कांग्रेस

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment