गरीबों ने की एक छत की दरकार

 एक दर्जन भूमिहीन अतिगरीबों ने जिला कलेक्ट्रेट पहुंच की फरियाद
बाराबंकी, क्विक टाईम्स : बरसात का मौसम और आसरा न हो सर छुपाने का तो जानवर भी परेशान हो उठते हैं| यहां तो मामला प्रकृति के सबसे सुकुवार इंसान का है| जो आजादी के 68 वर्ष बाद भी बुनियादी जरूरतों के लिए गिड़गिड़ाने को मजबूर है| ये ही वो सच है जो तमाम सरकारी प्रयासों की पोल खोलने के लिए पर्याप्त है|
गुरूवार पूर्वान्ह खण्ड विकास देवा के ग्राम जसनवारा के करीब एक दर्जन अति गरीब भुमि-आवास हीन कल्लन, मो. इदरीश, कय्यूम, मो. नसीर, राम सागर, मो. शकीर, हलीम, मुस्तफा, अश्फाक, मुनीर, सतीश, नईम आदि ने जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर सीडीओ से मिलने का प्रयास किया| इनकी शिकायत है कि वे मेहनत मजदूरी कर किसी तरह एक-दो जून की रोटी का जुगाड़ बड़ी मुश्किल से कर पा रहे हैं| लेकिन बारिश में अपना सर छुपाने के लिए छत न होने से जीवन यापन मुश्किल हो गया है| शिकायती पत्र देकर शीघ्र इंदिरा आवास योजना में उन्हे आवास दिए जाने की गोहार लगाई|

लखीमपुरखीरी-सीएमओ ऑफिस पहुंची सीबीआई की टीम,महेन्द्र शर्मा मर्डर केस की जांच को पहुंची टीम,पसगवां सीएचसी में लिपिक थे महेन्द्र शर्मा

पुलिस की ओर से गुड वर्क

दो पेटी शराब सहित महिला गिरफ्तार। थाना माधौगढ के ग्राम सिरसा दो गढ़ी में अवैध शराब बिकने की खबर मुखबिर द्वारा प्रभारी निरीक्षक सत्यदेव सिंह को प्राप्त हुई।तुरंत चौकी इंचार्ज बंगरा संजीव यादव व महिला कांस्टेबल अलका को साथ लेकर दबिश दी।महिला सरिता देवी पत्नी किशोर सिंह को शराब बेचते पकड़ लिया।बिक्री के 350रू तथा 105 क्वार्टर तलाशी में बरामद किए।आबकारी धारा 60 में मुकदमा दर्ज।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment