सपा युवजन सभा जिलाध्यक्ष ने नगर की समस्याओं पर बैठक ली


जालौन/रामपुरा

आज रामपुरा नगर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच नगर की समस्याओं को लेकर बैठक की जिसमें जिले के व नगर के कार्यकर्ता मौजूद रहे
काभी समस्याओं को सुना और बिचार बिबस किया गया। जिसमें पार्टी के युवजन सभा जिला अध्यक्ष सिध्दार्थ व सुदामा दीक्षित आदि। वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे


इसी बीच नगर के ग्रामीणों ने बीहड़ विकास मोर्चा के लोगों के बारे में बताया कि लगभग 120 दिनों से लगातार बीहड़ विकास मोर्चा क्रमिक अनशन पर बैठे हैं नगर व क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने कहा कि आप सभी लोगों को बीहड़ विकास मोर्चा के अध्यक्ष राम स्वरूप यादव व संयोजक शैलेन्द्र सिंह आदि।

सभी अनशन कार्यों को सान्त्वना देनी चाहिए ये बात सुदामा दीक्षित को नागवार गुजरी बैठक के समापन के बाद युवजन सभा जिला अध्यक्ष सिध्दार्थ अपनी गाड़ी से अनशन स्थल के सामने आये और गाड़ी रोकना चाहे तो सुदामा दीक्षित ने इशारा कर दिया वहाँ न जाने के लिए बीहड़ विकास मोर्चा क्रमिक अनशन कर रहा है

नगर व क्षेत्रीय की समस्याओं पर इसमें व्यक्ति विशेष की समस्या नहीं इसी बात को लेकर ग्रामीणों ने सुदामा दीक्षित की नीतियों को देखते हुए भडक गये कहा कि आगामी समय में इसका भुगतान पार्टी को करना पडेगा। इससे कुछ समय पहले चौ धीरेन्द्र यादव ने अनशन स्थल पर पहुंच कर संयोजक शैलेन्द्र सिंह व अनशन कार्यों को सान्त्वना दी थी लेकिन आज ये सब होने के बाद ग्रामीणों व बीहड़ विकास मोर्चा को ठेस पहुंची है।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment