E&E न्यूज
कोंच- कोंच को उरई से जोड़ने वाले मार्ग की तकदीर व तस्वीर देख अब आम जन मानस के बीच से भी ये अहम सवाल सामने आने लगा है कि कोंच उरई मार्ग पर क्या वाटर वे बनाने की योजना है? जिसके बनने के बाद कोंच से उरई व उरई से कोंच के बीच का आवागमन बस से नही बल्कि मोटर वोट से होगा हम आपको बताते चले कि आम जनता के बीच से इस प्रकार के व्यगात्मक सवाल इसलिये आने प्रारम्भ हो गए है क्योकि इस मार्ग पर सड़क में गड्ढे नही है बल्कि गड्डो में सड़क है और इस मार्ग पर जिस समय इन्द्र देव की कृपा हो जाती उस समय इस मार्ग में स्थापित विशालकाय गड्ढे पानी से भर जाने से यह मार्ग तालाब जैसा नजर आने लगता है। और गुजरने वाले राहगीरों के सफेद कपड़े रगीन हो जाते है
जी हा यहाँ से वर्षा के मौसम में इस मार्ग पर कपडे रंगीन हो जाते है लेकिन ये ऐसा कोई कुदरती करिश्मा नही है जिसमे देवी जी दूध पीती है या सिल बट्टा टक जाता है बल्कि ये करिश्मा हमारे जिम्मेदारों की लापरवाही का है जो इस मार्ग के गड्डायुक्त होने के कारण इस मार्ग को त्याग कर अन्य मार्ग से उरई का सफर तय करते है लेकिन बेचारी आम जनता इन्ही गड्डो में बनी सड़क पर यात्रा करने को मजबूर है ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियो से सड़क निर्माण कराये जाने की मांग की है
पारसमणि अग्रवाल
E&E न्यूज
कोंच- कोंच को उरई से जोड़ने वाले मार्ग की तकदीर व तस्वीर देख अब आम जन मानस के बीच से भी ये अहम सवाल सामने आने लगा है कि कोंच उरई मार्ग पर क्या वाटर वे बनाने की योजना है? जिसके बनने के बाद कोंच से उरई व उरई से कोंच के बीच का आवागमन बस से नही बल्कि मोटर वोट से होगा हम आपको बताते चले कि आम जनता के बीच से इस प्रकार के व्यगात्मक सवाल इसलिये आने प्रारम्भ हो गए है क्योकि इस मार्ग पर सड़क में गड्ढे नही है बल्कि गड्डो में सड़क है और इस मार्ग पर जिस समय इन्द्र देव की कृपा हो जाती उस समय इस मार्ग में स्थापित विशालकाय गड्ढे पानी से भर जाने से यह मार्ग तालाब जैसा नजर आने लगता है। और गुजरने वाले राहगीरों के सफेद कपड़े रगीन हो जाते है
जी हा यहाँ से वर्षा के मौसम में इस मार्ग पर कपडे रंगीन हो जाते है लेकिन ये ऐसा कोई कुदरती करिश्मा नही है जिसमे देवी जी दूध पीती है या सिल बट्टा टक जाता है बल्कि ये करिश्मा हमारे जिम्मेदारों की लापरवाही का है जो इस मार्ग के गड्डायुक्त होने के कारण इस मार्ग को त्याग कर अन्य मार्ग से उरई का सफर तय करते है लेकिन बेचारी आम जनता इन्ही गड्डो में बनी सड़क पर यात्रा करने को मजबूर है ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियो से सड़क निर्माण कराये जाने की मांग की है
पारसमणि अग्रवाल
E&E न्यूज
0 comments:
Post a Comment