About Us

E&E News सितारों में चाँद बनने के जज्बे के साथ आपके साथ है। वर्तमान परिवेश बाजारवाद से प्रभावित है लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ कहलाने वाली और समाज को दर्पण दिखाने वाली पत्रकारिता भी बाजारवाद से अछूती न रही। बाजारवाद का प्रभाव पड़ने से वर्तमान में प्रकाशित हो रहे अधिकांश पत्र/पत्रिका टी0आर0पी0 के भूखे हो गए ऎसे में आवश्यकता महसूस हो रही थी एक ऎसे सशक्त माध्यम की जो टी0आर0पी0 की आवाज बनके कार्य न करे बल्कि आम आवाम की बुलन्द आवाज बने। देश का कर्णधार युवा पीढ़ी का इंटरनेट के प्रति बढ़ते रुझान को देखते हुये वेब न्यूज पोर्टल E&E News को स्थापित किया गया जो सिर्फ सच्चाई के लिये काम करेगा आवाम के लिये काम करेगा मज़लूमो के लिये काम करेगा ।

E&E News प्रयास करेगी कि जनता की आवाज बन उनकी समस्याओं को उच्चधिकारिओ तक पहुचाकर उसका निराकरण करवाये हमारा प्रयास होगा कि समाज में दफन प्रतिभाओ को उजागर करने का हमारा प्रयास होगा सराहनीय कार्य को सराहने का और गलत की आलोचना का ।


इस मुहिम में आपका साथ हमारी सफलता की इबारत लिखेगा आपकी टीका टिपण्णी हमारी मार्गदर्शक होगी आपके स्नेह के इन्तजार में 


E&E News

CONVERSATION

2 comments:

  1. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  2. Hello, I’m Rebecca from NewsDog who is in charge of blogger partnership. We can provide traffic for your articles and revenue share every month. If you want to cooperate with us, please contact me: caoxue@hinterstellar.com

    ReplyDelete