क्या है युवा दिवस और क्यों मनाते हैं?

युवा दिवस 2019


इस वर्ष भारत में राष्ट्रीय युवा दिवस (स्वामी विवेकानंद का जन्म दिवस) 12 जनवरी 2019, शनिवार के दिन मनाया जायेगा।


राष्ट्रीय युवा दिवस 2019 विशेष


इस वर्ष 12 जनवरी 2019 पर स्वामी विवेकानंद की 156वीं जयंती मनायी जायेगी। हर वर्ष के तरह इस बार भी इस दिन राष्ट्रीय युवा दिवस का कार्यक्रम मनाया जायेगा, जिसे देखते हुए अभी से तैयारियां शुरु कर दी गई हैं। इस अवसर पर विद्यालयों तथा कालेजों में भाषण, निबंध लेखन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों जैसे कई सारे कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।


इस वर्ष राष्ट्रीय युवा दिवस के विशेष दिन को देखते हुए राजस्थान के बूंदी में अभी से तैयारियां शुरु कर दी गयी है। जिले में होने वाले युवा दिवस के कार्यक्रमों को लेकर अतिरिक्त जिला अधिकारी राजेश जोशी ने इस बात को लेकर सख्त निर्देश दिये हैं कि इन समारोहों में अधिक से अधिक युवाओं की सहभागिता सुनिश्चित जाये। इसके साथ इस दिन जिले में विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी और स्वामी विवेकानंद विषयक प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी होगा।


इस वर्ष होगा राष्ट्रीय युवा सप्ताह का आयोजन


इस वर्ष स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर 12 जनवरी से 19 जनवरी तक विभिन्न जिलों में राष्ट्रीय युवा सप्ताह के कार्यक्रम मनाया जायेगा। इस दौरान पूरे हफ्ते भर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा, इसके अंतर्गत श्रमदान कार्यक्रम, खेलकूद प्रतियोगिता व्यवसायिक कुशलता कार्यक्रम, चेतना दिवस आदि जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय युवा सप्ताह के विभिन्न दिनों में आयोजित किये जायेंगे।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment