'मंटो' और 'बत्ती गुल...' की होगी टक्कर
बॉक्स ऑफिस पर इस हफ्ते 2 फिल्में रिलीज हुई हैं। पहली नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 'मंटो' और दूसरी शाहिद कपूर, श्रद्धा कपूर स्टारर 'बत्ती गुल मीटर चालू'। 'मंटो' मशहूर लेखक सआदत हसन मंटो की बायोपिक है। जिसे नंदिता दास ने डायरेक्ट किया है। वहीं 'बत्ती गुल मीटर चालू' बिजली कटौती के मुद्दे पर आधारित है। जो कि उत्तराखंड के एक छोटे से गांव की कहानी है। इस फिल्म के डायरेक्टर श्रीनारायण सिंह हैं। जिन्होंने इससे पहले सामाजिक मुद्दे पर ही आधारित 'टॉयलेट- एक प्रेम कथा' बनाई है।
बॉक्स ऑफिस पर इस हफ्ते 2 फिल्में रिलीज हुई हैं। पहली नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 'मंटो' और दूसरी शाहिद कपूर, श्रद्धा कपूर स्टारर 'बत्ती गुल मीटर चालू'। 'मंटो' मशहूर लेखक सआदत हसन मंटो की बायोपिक है। जिसे नंदिता दास ने डायरेक्ट किया है। वहीं 'बत्ती गुल मीटर चालू' बिजली कटौती के मुद्दे पर आधारित है। जो कि उत्तराखंड के एक छोटे से गांव की कहानी है। इस फिल्म के डायरेक्टर श्रीनारायण सिंह हैं। जिन्होंने इससे पहले सामाजिक मुद्दे पर ही आधारित 'टॉयलेट- एक प्रेम कथा' बनाई है।
जहां मंटो बंटवारे के बाद अपनी कहानी 'ठंडा गोश्त' को लेकर केस में फंस जाते हैं उन पर अपनी लेखनी के जरिए अश्लीलता फैलाने का आरोप लगता है जिसके लिए वो लड़ रहे हैं उन्हें समाज साहित्यकार नहीं मानता उनकी लेखनी को लेकर हमेशा आघात किए जाते हैं और वो उसके कैसे निपटते हैं ये फिल्म देखने में पता चलेगा। फिल्म के सभी कलाकारों ने शानदार काम किया है और आप नवाजुद्दीन की एक्टिंग देखकर इंप्रेस हो जाएंगे।
: Batti Gul Meter Chalu Box Office Collection Day 1: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की रिलीज हुई फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' (Batti Gul Meter Chalu) की काफी धीमी शुरुआत देखने को मिली. बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक इस फिल्म ने फर्स्ट डे करीब 6.50 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया. फिल्म से ज्यादा उम्मीदें इसलिए भी थी, क्योंकि शाहिद कपूर लीड रोल के भूमिका में हैं. शुक्रवार को मुहर्रम के मौके पर छुट्टी थी, इसके बावजूद ज्यादा कमाई देखने को नहीं मिल सकी. वीकेंड के बाकी दो दिन बचे हुए हैं और उम्मीद है इससे बेहतर कमाई हो सकती है.
Film reviews by critics E&E Team
0 comments:
Post a Comment