केरल के लोगों पर पत्रकार अर्नब गोस्वामी द्वारा कथित कमेंट को खारिज करते हुए शशी थरूर ने ट्विटर पर #ProudToBeMalyali ट्रेंड की शुरुआत की है. दरअसल, बीते 25 अगस्त को रिपब्लिक टीवी के सीनियर एंकर अर्नब गोस्वामी रोजाना की तरह टीवी पर अपना लेट नाइट शो 'द डिबेट' होस्ट कर रहे थे.
शो में उन्होंने सयुंक्त अरब अमीरात की केरल को 700 करोड़ की आर्थिक मदद पर चर्चा के लिए पैनल भी बुलाया था. इस शो का नाम #FloodAidLie था और इसमें गोस्वामी ने यूएई के केरल को 700 की आर्थिक मदद पर चर्चा की. जिसके बारे में बात करते-करते उन्होंने 'सबसे बेशर्म भारतीय' शब्द कहा और सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया. दरअसल, यह पूरा विवाद 21 अगस्त को केरल के मुख्यमंत्री विजयन की तरफ से यूएई द्वारा आर्थिक मदद मिलने की घोषणा के बाद खड़ा हुआ. हालांकि, बाद में यूएई ने इस खबर का खंडन किया था. वहीं अपनी घोषणा पर कायम रहते हुए विजयनन ने मदद के लिए यूएई के मलयाली बिजनेसमैन द्वारा मदद का हवाला दिया था.
वहीं इस डिबेट के दौरान का एक 30 सैकेंड का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें अर्नबी गोस्वामी दिखायी दे रहे हैं कि 'यह ग्रुप ही बेशर्म है, मैंने इतने बेशर्म भारतीय पहले कभी नहीं देखे. वो हर कहीं झूठ फैला रहे हैं. मुझे नहीं पता कि इस झूठ को फैलाने के बदले उन्हें क्या मिला, पता नहीं इसके लिए उन्हें कितने पैसे मिले. क्या उन्हें अपने देश को गाली देने के लिए पैसे मिल रहे हैं. क्या ये किसी ग्रुप का हिस्सा हैं. इन्हें कहां से फंड मिल रहा है. ये देश को नुकसान पहुंचाने का एक सोचा-समझा षणयंत्र है.'
सोशल मीडिया पर #ProudToBeMalyali का हैश टैग वायरल
वहीं अर्नब गोस्वामी की कथित टिप्पणी के बाद केरल के लोगों का पक्ष लेते हुए शशि थरूर ने लिखा, कुछ संकीर्ण बुद्धि वाले लोग मलयाली लोगों पर अपमानजनक टिप्पणी कर रहे हैं, इन सब को देखते हुए अब हमारे लिए जरूरी हो गया है कि हम अपने लिए खड़े हों और अपना पक्ष रखें. थरूर ने वायरल किया सोशल मीडिया पर #ProudToBeMalyali का हैश टैग वायरल हो गया और केरल के लोग मलयाली होने पर गर्व होने का कारण बताने लगे.
वहीं अर्नब गोस्वामी की कथित टिप्पणी के बाद केरल के लोगों का पक्ष लेते हुए शशि थरूर ने लिखा, कुछ संकीर्ण बुद्धि वाले लोग मलयाली लोगों पर अपमानजनक टिप्पणी कर रहे हैं, इन सब को देखते हुए अब हमारे लिए जरूरी हो गया है कि हम अपने लिए खड़े हों और अपना पक्ष रखें. थरूर ने वायरल किया सोशल मीडिया पर #ProudToBeMalyali का हैश टैग वायरल हो गया और केरल के लोग मलयाली होने पर गर्व होने का कारण बताने लगे.
0 comments:
Post a Comment