हंगामा करने वाले व्यक्ति का नाम गजेंद्र सिंह चौहान, पुलिस ने उससे कार के कागजात मांगे थे
भोपाल. जेल रोड स्थित होमगार्ड लाइन के पास चेकिंग के दौरान रोके जाने पर एक व्यक्ति ने गुरुवार को जमकर हंगामा किया
वह खुद को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जीजा बता रहा था। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा- प्रदेश में मेरी करोड़ों बहनें हैं, मैं कइयों का साला हूं। कानून अपना काम करेगा। मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया के बाद ट्रैफिक पुलिस ने हंगामा करने वाले को तीन हजार रुपए का चालान भेजा है.
चुनाव आयोग ने अधिकारियों को वाहनों से हूटर हटवाने के निर्देश दिए थे। इसी के तहत शहर में चेकिंग की जा रही थी। दोपहर करीब 12 बजे ट्रैफिक कॉन्स्टेबल ने एमपी 17 बी 8040 नंबर की कार को रोका। इस पर ड्राइवर के बगल वाली सीट पर बैठे चौहान ने कहा- मुख्यमंत्री मेरे साले हैं। सिपाही ने कहा कि यह बात आप गाड़ी से उतरकर साहब को बता दो। इससे गजेंद्र भड़क गया और सिपाही का हाथ पकड़ लिया। साथ बैठी महिला से कहा- निकाल जरा चप्पल। यह देख चैकिंग कर रहा पूरा स्टाफ वहां आ गया और बहस शुरू हो गई, जो करीब आधा घंटे तक चली।
डीएसपी पहुंचे तब खत्म हुआ हंगामा : सूचना मिलते ही डीएसपी मधुकर चौकीकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों पक्षों को समझाया और कार्रवाई किए बगैर मामला रफा-दफा किया। गाड़ी राजेंद्र सिंह चौहान के नाम से रजिस्टर्ड है।
E&E न्यूज़
रिपोर्ट
–शिखा वर्मा
0 comments:
Post a Comment